नए स्वरूप में निखरेगा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन सांसद व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष आज करेंगे भूमिपूजन

नए स्वरूप में निखरेगा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन सांसद व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष आज करेंगे भूमिपूजन

इंदौर। प्रधानमंत्री की अमृत भारत योजना के तहत लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का स्वरूप निखारा जाएगा। 19 जुलाई को सांसद शंकर लालवानी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन निर्माण कार्य शुरू करने भूमिपूजन सुबह 10.15 बजे करेंगे। इसे इंदौर स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को सारी मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेंगी। कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की थी। स्टेशन बाणगंगा रेलवे गेट की ओर बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में इंदौर स्टेशन मुख्य है। इसके अलावा पांच अन्य स्टेशन भी शहर में हैं, जहां से लंबे रूट की ट्रेनें चलती हैं। इस स्टेशन के बनने से इंदौर और नेहरू पार्क स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम होगा। यहां नए प्लेटफार्म के साथ ट्रैक भी बनाया जाएगा। इससे दो ट्रेनों के आने से क्रॉसिंग की समस्या नहीं रहेगी।

इससे जागी थी उम्मीद पिछले दिनों रेलवे ने यहां से सप्ताह में दो दिन इंदौर-देहरादून ट्रेन संचालन को हरी झंडी दी थी। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का विस्तार होगा। यहां से लंबे रूट की ट्रेनों का स्टॉपेज होने से स्टेशन और उसके आसपास के हजारों यात्रियों को सुखद सफर मिल सकेगा। बता दें, स्टेशन आने-जाने वालों को निगम ने सिटी बस की सुविधा दी है।

ये रहेंगी सुविधाएं

एस्केलेटर, लिफ्ट, डिस्प्ले बोर्ड, पार्किंग, वाई फाई, फूड जोन, केंटीन, लाइब्रेरी, पूछताछ खिड़की, रिटायंिरग रूम आदि की सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।