परिस्थितियों से मुकाबला किए बिना मैं इतनी लंबी राह तय नहीं कर पाता

परिस्थितियों से मुकाबला किए बिना मैं इतनी लंबी राह तय नहीं कर पाता

नई दिल्ली। विराट कोहली अपने कॅरियर में कभी इतने लंबे समय तक खराब फॉर्म से नहीं रहे, लेकिन उनका मानना है कि अगर उनके पास प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने की क्षमता नहीं होती तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना लंबा सफर तय नहीं कर पाते। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने लगभग तीन वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है लेकिन उन्हें लगता है कि सुधार की बहुत अधिक गुंजाइश नहीं है। इसका कारण यह है कि उनमें 2014 के इंग्लैंड दौरे की तरह कोई तकनीकी खामी नहीं दिख रही है जबकि वह आफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर कैच दे रहे थे। कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम गेम प्लान में कहा मैं जानता हूं कि मेरा खेल किस स्तर पर है और आप विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला और विभिन्न तरह की गेंदबाजी का सामना करने की क्षमता के बिना अंतरराष्ट्रीय कॅरियर इतना लंबा नहीं खींच सकते। इसलिए यह मेरे लिए प्रक्रिया का आसान चरण है लेकिन मैं इसका स्वयं पर दबाव नहीं बनाना चाहता हूं। इसके बाद उन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे में आउट होने के तरीकों पर बात की और तकनीकी खामियों में सुधार के बाद 2018 के दौरे में लगभग 600 रन बनाए। कोहली ने कहा, इंग्लैंड में मैं एक तरह से ही आउट हो रहा था। वह ऐसा था जिस पर मैं काम कर सकता था और जिससे मुझे बाहर निकलना था। अभी ऐसी कोई बात नहीं है जिसे आप कह सको कि समस्या यहां हो रही है। कोहली हाल में हर तरीके से आउट हुए। उन्होंने उठती गेंदों, फुल लेंथ गेंदों, स्विंग गेंदों, कटर, आफ स्पिन, लेग स्पिन और बाएं हाथ से की गई स्पिन गेंदों पर अपने विकेट गंवाए। कोहली को लगता है कि अगर आपका आउट होने का तरीका एक जैसा नहीं है तो अच्छी बात होती है। उन्होंने कहा, इसलिए यह असल में मेरे लिए आसान चीज है क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। जब मैं उस लय को वापस महसूस करना शुरू करता हूं, तो मुझे पता है कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। उन्होंने कहा इसलिए यहां मेरे लिए कोई मसला नहीं है। यह इंग्लैंड के 2014 के दौरे की तरह की स्थिति नहीं है जब मुझे लग रहा था कि मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा हूं। इसलिए मैंने एक चीज पर कड़ी मेहनत की जो मेरी कमजोरी थी और मैं उससे बाहर निकलने में सफल रहा था।

वीवीएस लक्ष्मण एशिया कप के लिए अंतरिम कोच नियुक्त

नई दिल्ली। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। द्रविड़ अभी पृथकवास पर हैं और परीक्षण नेगेटिव आने पर ही वह टीम से जुड़ेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आगामी एसीसी एशिया कप में भारतीय टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे। उन्होंने कहा जिंबाब्वे में एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के साथ यात्रा करने वाले लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम की तैयारियों पर निगरानी रखेंगे। द्रविड़ को टीम के यूएई रवाना होने से पहले कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था। द्रविड़ परीक्षण नेगेटिव आने और बीसीसीआई की चिकित्सा टीम से मंजूरी मिलने के बाद टीम से जुड़ेंगे। लक्ष्मण उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान के साथ दुबई में टीम से जुड़े हैं।