समरस पंचायतें नशा मुक्त हुई तो देंगे दो लाख रुपए का ईनाम : शिवराज

समरस पंचायतें नशा मुक्त हुई  तो देंगे दो लाख रुपए का ईनाम : शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को सीएम हाउस में निर्विरोध निर्वाचित पंचायतों के प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। उन्होंने सभी समरस पंचायतों को नशामुक्त पंचायत बनाने का संकल्प भी दिलाया। सीएम ने कहा कि मप्र ऐसा राज्य है, जहां पंचायत के 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए। हमने तय किया था कि जो पंचायत निर्विरोध चुनी जाएंगी, उन्हें अतिरिक्त राशि देंगे। चुनाव के बाद बड़ा कार्यक्रम करके राशि वितरण किया जाएगा। चीचली के सरपंच अभिजीत ने कहा- चुनाव लड़ने का इरादा नहीं था। सबने प्रस्ताव रखा तो मैंने शर्त रखी कि निर्विरोध निर्वाचन हुआ तो ही मैं सरपंच बनूंगा। अब गांव को आदर्श बनाना है।

समरस पंचायतों को मिलेंगे ये पुरस्कार

???? किसी भी पंचायत में निर्विरोध सरपंच निर्वाचन होने पर 5 लाख।

???? सरपंच पद के लिए वर्तमान और पिछला चुनाव निर्विरोध होने पर 7 लाख रुपए।

???? सभी पंच, सरपंच के निर्विरोध निर्वाचित होने पर 7 लाख की प्रोत्साहन राशि।

???? पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं के चुनने पर 12 लाख रुपए।

???? पंचायत में सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं निर्विरोध चुने जाने पर 15 लाख रुपए।