यूएई में लगता है 56 लाख का जुर्माना, सऊदी में वसूले जाते हैं 44 लाख रुपए

यूएई में लगता है 56 लाख का जुर्माना, सऊदी में वसूले जाते हैं 44 लाख रुपए

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हिट एंड रन मामलों से निपटने के लिए कानून को सख्त कर दिया है। इसके विरोध में ट्रक, टैक्सी और बस ड्राइवर सोमवार से हड़ताल पर हैं। संसद से पारित और कानून बनी भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन में लापरवाही से हुई मौत में विशेष प्रावधान शामिल किए गए हैं। नए कानून के अनुसार अगर ड्राइवर तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाता है तो 10 साल की जेल होगी के साथ 7 लाख रुपए तक का जुर्माना लगेगा। नया कानून सभी वाहनों पर लागू होगा, फिर चाहें वो कार हो, दोपहिया हो या फिर ट्रक या टैंकर। इससे पहले पुराने कानून के मुताबिक, हिट एंड रन मामले में लापरवाही से गाड़ी चलाने, लापरवाही के कारण किसी की मौत हो जाने या किसी की जान खतरे में डालने पर धारा 279, 304अ, 338 के तहत कार्रवाई होती थी, जिसमें अधिकतम दो साल की जेल का प्रावधान है।

यूएई : जुर्माने के साथ जब्त होते हैं दस्तावेज

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिट एंड रन केस के मामलों में सख्ती से बरती जाती है। यहां हिट एंड रन के मामले में आर्टिकल 5(1) के अनुसार ड्राइवर को सबसे पहले गाड़ी से जुड़े दस्तावेज पुलिस को सौंपने होते हैं। अगर घटनास्थल पर पुलिस नहीं है तो घटना होने के 6 घंटे के अंदर उसकी जानकारी पुलिस स्टेशन में देनी होगी। अगर देरी से जानकारी देते हैं तो इसकी वजह भी बतानी होगी। घटना में किसी के घायल या मौत होने पर पुलिस ड्राइवर को गिरμतार करती है। दोषी साबित होने पर जेल या 25 हजार दिरहम यानी 56 लाख रुपए लाख से अधिक का जुर्माना वसूला जा सकता है। अल्कोहल पीने की पुष्टि होने पर पेनाल्टी और बढ़ जाता है।

सऊदी अरब: घायल को ले गए हॉस्पिटल तो मिलेगी छूट

सऊदी अरब समय-समय पर हिट एंड रन के मामलों को लेकर एडवाइजरी जारी करता है। यहां के कानून के अनुसार एक्सीडेंट की स्थिति में मौत होती है तो ड्राइवर को 4 साल की जेल या उससे 44 लाख रुपए बतौर जुर्माना वसूला जाएगा। सऊदी के ट्रैफिक रेग्युलेशन अमेंडमेंट के अनुसार अगर एक्सीडेंट से कोई घायल होता है और उसे हॉस्पिटल ले जाता है तो दोषी ड्राइवर को 2 साल की जेल और 22 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जाता है।

कनाडा: हादसे में मौत हुई तो ड्राइवर को मिलेगी उम्रकैद

क्रिमिनल कोड कनाडा का सेक्शन 252 (1) के अनुसार ऐसे में मामले में कोई शख्स घायल होता है तो दोषी ड्राइवर को 5 साल की जेल होगी। वहीं, एक्सीडेंट में मौत होती है तो दोषी ड्राइवर को आजीवन उम्र कैद की सजा भुगतनी होगी। इसके अलावा उसे कई तरह की जानकारियां देनी होंगी। गलत जानकारी देने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसे मामलों में 1.60 लाख रुपए तक जुर्माना भी वसूला जा सकता है।

अमेरिका: 16 लाख रुपए जुर्माना, 10 साल की कैद

हिट एंड रन मामले में अमेरिका के अलग- अलग राज्यों में अलग-अलग नियम हैं। हालांकि, जैसे-जैसे एक्सीडेंट में ड्राइवर की भूमिका साबित होती है और मामला गंभीर बनता है तो जुर्माना और सजा बढ़ती है। हालांकि ज्यादातर राज्यों में ऐसे मामलों में अगर ड्राइवर के कारण एक्सीडेंट होता है और वो इसकी जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को नहीं देता है तो उसे 20 हजार डॉलर (16.60 लाख रुपए) जुर्माने के साथ 10 साल की जेल हो सकती है।