भारत ने रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से पराजित किया
तिरुवनंतपुरम। रुतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन), यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) और इशान किशन (32 गेंद में 52 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद रवि बिश्नोई की अगुवाई में गेंदबाजों के दमखम से भारत ने दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से शिकस्त देकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इन तीनों की अर्धशतकीय पारी के बाद रिंकू सिंह ने नौ गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप का अपना सबसे बड़ा स्कोर 4 विकेट पर 235 रन बनाया। टी20 में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस (25 गेंद में 45 रन) और टिम डेविड (22 गेंद में 37 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 38 गेंद में 81 रन जोड़कर भारत की परेशानियों को बढ़ाया, लेकिन लगातार ओवरों में दोनों के आउट होने से मैच पर उनकी पकड़ ढीली हो गई। कप्तान मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाए, लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं था। भारत के लिए बिश्नोई ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिए।