भारत ने संयुक्त राष्ट्र में खोल कर रख दी पाक के बड़े झूठों की पोल

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में खोल कर रख दी पाक के बड़े झूठों की पोल

न्यूयॉर्क। भारत ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। भारत ने पाकिस्तान के उस बयान को झूठा करार दिया, जिसमें कहा गया था कि उसके दूत मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बात रखी थी, जबकि सत्र गैर-सदस्यों के लिए खुला नहीं था। भारत द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के बड़े झूठों को उजागर किया गया है। वहीं भारत द्वारा जारी बयान में कहा गया, पाकिस्तान बड़े पैमाने पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों का घर है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस बात को स्वीकारा था कि उनके देश में 40 से 50 हजार आतंकवादी मौजूद हैं। भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि उसने अपने देश से अलकायदा को हटा दिया है। बयान में कहा गया, दावा है कि पाकिस्तान ने अलकायदा को अपने क्षेत्र से हटा दिया है। शायद, पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि को इस बात की जानकारी नहीं है कि ओसामा बिन लादेन अपने ही देश में छिपा था और अमेरिकी सेना ने उसे पाकिस्तान से ढूंढ निकाला था। क्या उन्होंने यह नहीं सुना है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लादेन को शहीद पुकारते हैं।