सहारन और धास के अर्धशतक से भारत फाइनल में पहुंचा

सहारन और धास के अर्धशतक से भारत फाइनल में पहुंचा

बेनोनी/ दक्षिण अफ्रीका। सचिन धास और कप्तान उदय सहारन के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से गत चैंपियन भारत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर लगातार 5वीं बार अंडर- 19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका के 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धास (96 रन, 95 गेंद, 11 चौके, एक छक्का) और सहारन (81 रन, 124 गेंद, छह चौके) के बीच पांचवें विकेट की 171 रन की साझेदारी से भारत ने 48.5 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन बनाकर जीत दर्ज की। ये दोनों उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जब भारत 12वें ओवर में 32 रन पर 4 विकेट गंवाकर संकट में था।

अंत में राज लिम्बानी (चार गेंद में नाबाद 13) ने चौका जड़कर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ने 23 वाइड सहित 27 अतिरिक्त रन देकर भारत की राह कुछ आसान की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाजों क्वेना मफाका (32 रन पर तीन विकेट) और ट्रिस्टन लूस (37 रन पर तीन विकेट) ने तीन तीन विकेट चटकाए, लेकिन मेजबान टीम को फाइनल में जगह नहीं दिला सके।