संक्रमण : बेंगलुरु के पार्क में दो दिन में 10 हिरणों की मौत
कानूनी लड़ाई के बाद हासिल हुए थे ये हिरण
बेंगलुरु। बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क (बीबीपी) में पिछले दो दिनों में 10 हिरण की मौत हो गई है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि ये मौतें संक्रमण की वजह से हुई हैं। ये हिरण शहर के एक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हासिल 37 हिरणों में से थे. बीबीपी के कार्यकारी निदेशक ए वी सूर्या सेन ने बताया, ये वायरल संक्रमण नहीं है। ये प्रोटोजोअल संक्रमण है जो लंबे समय से एनीमिया, तनाव, आहार और पर्यावरण में अंतर की वजह से होता है। हिरण के मरने की खबरें ऐसे समय में आ रही हैं जब 22 अगस्त से पांच सितंबर के बीच तेंदुए के सात बच्चों की मौत हुई है। ये मौतें वायरल संक्रमण की वजह से हुई हैं। ये संदेह है कि ये संक्रमण घरेलू बिल्लियों की वजह से हुआ है। इस वायरल संक्रमण को फेलिन पानल्यूकोपेनिया (एफपी) कहा जाता है जो घरेलू बिल्लियों और यहां तक कि कुत्तों को भी हाल के समय में प्रभावित कर रहा है।