हरित विकल्पों के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग में नवाचार की जरूरत: मोदी

हरित विकल्पों के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग में नवाचार की जरूरत: मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने के वास्ते हरित विकल्पों के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग में नवाचार की जरूरत पर बल दिया है। श्री मोदी ने सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की 63वीं वार्षिक बैठक के लिए भेजे अपने संदेश में कहा कि अमृत काल हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने का एक अवसर है और ऑटोमोबाइल क्षेत्र कोई अपवाद नहीं है। प्रधानमंत्री के संदेश को सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने पढ़कर सुनाया। इसमें श्री मोदी ने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने रोजगार सृजन के नए मौकों के जरिए अर्थव्यवस्था के सर्वांगीण विकास और विकास में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है कि हरित विकल्पों के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग का नवाचार एक नई गति हासिल करे, पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करे। उन्होंने उम्मीद की कि सम्मेलन में आए विभिन्न हितधारक जिनमें उद्योग विशेषज्ञ, निर्माता और नीति निर्माता शामिल हैं, ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए एक भविष्य का खाका विकसित करने पर विचारवि मर्श करेंगे।

भारत-सऊदी अरब निवेश फोरम में दोनों देशों में कार्यालय बनाने का निर्णय

भारत-सऊदी अरब निवेश फोरम की बैठक में दोनों पक्षों के बीच पारस्परिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के यहां विशेष कार्यालय स्थापित करने पर सहमति हुई है। फोरम ने भारत-सऊदी अरब स्टार्टअप / नवाचार सेतु पहल भी शुरू करने घोषणा की है और द्विपक्षीय निवेश बढ़ाने के लिए 45 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। सऊदी अरब के वली अहद एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद की भारत यात्रा के दौरान सोमवार को अलग से इस फोरम की बैठक में इन पहलों की घोषणा की गई । युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई नेताओं के साथ बैठक की।