आईसोवा बन रहा बुजुर्गों के लिए ‘आसरा’, हेल्थ कैंप से लेकर पौष्टिक खाने तक का किया जा रहा प्रबंध

आईसोवा बन रहा बुजुर्गों के लिए ‘आसरा’, हेल्थ कैंप से लेकर पौष्टिक खाने तक का किया जा रहा प्रबंध

 आईएएस आॅफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (आईसोवा) ने शहर में पहली बार शाहजहानाबाद में गांधी ट्रस्ट द्वारा संचालित आसरा वृद्धाश्रम में हेल्थ कैंप का आयोजन किया। आइसोवा की अध्यक्ष डॉ. सिमरन बैस के मार्गदर्शन में आयोजित इस कैंप के तहत आसरा वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों का प्रोफाइल चेकअप, लिपिड प्रोफाइल सहित रक्त से जुड़ी कई जांच की गईं। इसके अलावा हृदय और आंख की जांच भी की गई। जांच के बाद जिन लोगों को दवाइयों की तुरंत आवश्यकता हुई, उन्हें दवाईयां प्रदान की गईं। वहीं जिनको चश्मे की जरूरत थी, उन्हें चश्मे का वितरण किया गया। ऐसे बुजुर्ग जिनको चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी, उन्हें वॉकर और वॉकिंग स्टिक भी प्रदान की गईं। आइसोवा समय- समय पर समाजसेवा, मानवसेवा और प्रकृतिसेवा से जुड़े कार्य बढ़-चढ़ कर करता रहता है। आसरा में आयोजित इस हेल्थ कैंप में आईसोवा की अध्यक्ष डॉ. सिमरन बैस, सचिव डॉ. सीमा सुलेमान, कोषाध्यक्ष डॉ. रितु केशरी और सह सचिव डॉ. शिप्रा पोरवाल के अलावा इस संगठन की अन्य सदस्यों ने सेवा कार्य में हिस्सा लिया। जेपी अस्पताल के सहयोग से आयोजित किए गए इस हेल्थ कैंप में आइसोवा की डॉक्टर सदस्यों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। इन सदस्यों में डॉ. निशा मिश्रा, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. रचना दुबे, डॉ. मोना जैन और डॉ. अंकिता पाटिल शामिल थीं। मनपसंद भोजन और फलों का वितरण: आइसोवा द्वारा हर महीने यहां भोजन और फल वितरण जैसा पुण्य कार्य किया जाता है। इस बार इस संगठन ने बुजुर्गों की दिल और मन की सुनते हुए उनकी पसंद के भोजन और फल वितरित किए। पिछली बार कुछ बुजुर्गों ने कहा था कि उन्हें खाने में पापड़ और थोड़ा मसालेदार भोजन चाहिए, वहीं उन्होंने अनार के स्थान पर अन्य फल की मांग की थी इसलिए इस बार आईसोवा यहां बुजुर्गों को उनकी पसंद का लजीज भोजन और आसानी से चबाए जाने वाले मुलायम फलों का वितरण किया।