जियो सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा बाजार में उतरी

जियो सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा बाजार में उतरी

नई दिल्ली। डिजिटल सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड सेवा बाजार में उतर गई है। जियो ने लग्जमबर्ग की कंपनी एसईएस के साथ संयुक्त उद्यम की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने जियो स्पेस टेक्नोलॉजीज लि. नाम से संयुक्त उद्यम गठित किया है। संयुक्त उद्यम में जियो प्लेफॉर्म्स की 51 प्रतिशत तथा एसईएस की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह संयुक्त उद्यम भारत में एसईएस की सैटेलाइट डेटा और संपर्क सेवाएं उपलब्ध कराने का जरिया होगा। हालांकि, कुछ अंतरराष्ट्रीय वैमानिकी और समुद्री ग्राहकों को एसईएस सीधे सेवाएं उपलब्ध कराएगी। इसमें एसईएस द्वारा 100 जीबीपीएस क्षमता उपलब्ध कराई जाएगी। संयुक्त उद्यम से मल्टीगीगाबिट ब्रॉडबैंड को रμतार मिलेगी।