घटिया किस्म के चावल की कंट्रोल से बांटने पर रोक, जांच शुरू

घटिया किस्म के चावल की कंट्रोल से बांटने पर रोक, जांच शुरू

ग्वालियर।राशन की दुकानों से वितरित होने वाले चावल की घटिया किस्म को लेकर राज्य एफसीआई के कान खड़े हो गए हैं। इसीलिए जिलेभर में राशन की दुकानों से चावल के वितरण पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। नागरिक आपूर्ति निगम और जिला आपूर्ति विभाग ने आगामी आदेश तक चावल का वितरण रोक दिया है। एफसीआई की टीम ने गुरुवार को जिले में कई वेयरहाउस पर पहुंचकर चावल के सैंपल जब्त किए हैं। जांच रिपोर्ट आने तक उपभोक्ताओं को चावल नहीं मिलेगा। पता चला है कि प्रदेश में किसी एक स्थान पर घटिया किस्म का चावल उपभोक्ताओं को देने पर यह सख्त कदम उठाया है। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के साथ खाद्य विभाग ने भी राशन की दुकानों से चावल का वितरण रोक दिया है। जिला आपूर्ति अधिकारी सीएस जादौन कहते हैं कि चावल का वितरण पिछले तीन दिनों से रोका गया है। अब चावल का वितरण एफसीआई (फूड क न्ट्रोलर आॅफ इंडिया ) से जांच रिपोर्ट आने तक नहीं मिलेगा।