करैरा पुलिस ने शराब बनाने का कारखाना पकड़ा

करैरा पुलिस ने शराब बनाने का कारखाना पकड़ा

शिवपुरी। करैरा पुलिस को रविवार शाम मुखबिर से सूचना मिली कि करैरा में जेल के सामने अवैध शराब बनाने का कारखाना एवं बारदाना भरा हुआ है। पुलिस जेल के सामने शंकर यादव के मकान पर पीछे की तरफ पहुंची तो 8 व्यक्ति एक कमरे में अवैध रूप से ओपी शराब से देशी मदिरा प्लेन शराब के क्वार्टर बना रहे थे। कुछ लोग क्वार्टर में शराब भर रहे थे तथा कुछ लोग शराब के क्वार्टरों में सील लगाकर कागज के कार्टूनों में पैक कर रहे थे।

पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो एक व्यक्ति मौके से भाग गया। पुलिसे ने राजेश सिंह पुत्र मोहर सिंह लोधी 36 साल निवासी ग्राम सैंथरी थाना मेहगांव जिला भिंड, सतेन्द्र लोधी पुत्र रामअवतार 39 साल निवासी सदर, ब्रजकिशोर पुत्र पूरन सिंह लोधी 37 साल निवासी सदर, भाव सिंह पुत्र जसवंत सिंह लोधी 44 साल निवासी सदर, महाजन पुत्र प्रेमनारायण लोधी 33 साल निवासी गोरवर थाना खनियाधाना, जितेन्द्र सिंह पुत्र गंभीर सिंह लोधी 26 साल निवासी ग्राम पीपरी थाना बरोई जिला भिंड, रामजीलाल पुत्र सुमेर लोधी 30 साल निवासी ग्राम मुहार थाना भौंती को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पंकज लोधी निवासी करैरा भागने में सफल हो गया।

पुलिस ने कमरे में रखी 25 पेटी ओपी से बनी प्लेन शराब, प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर, होलमार्क करीब 40 हजार, रेपर देशी प्लेन मदिरा लिखे करीब 50 हजार, बड़ी संख्या में प्लास्टिक के बोरा, करीब 50 हजार खाली क्वार्टर, करीब 40 हजार क्वार्टर के ढक्कन, 900 गत्ता के खाली कार्टून, करीब 150 लीटर ओपी शराब तथा कमरे के बाहर रखी बिना नम्बर की कार जब्त कर ली। इसके बाद रामजीलाल लोधी के गांव ग्राम मुहार में उसके कुआ पर बने मकान से 1 पेटी ओपी शराब से बनी प्लेन शराब, करीब 200 लीटर ओपी शराब, 9 कैप्सूल पानी जिनमें करीब 135 लीटर ओपी शराब व 22 कैप्सूल आरओ पानी से भरे। पुलिस ने पूरा सामान जब्त कर आरोपियों को गिरμतार कर उनके विरूद्ध धारा आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।