एक वर्ष बाद खुले भगवान कार्तिकेय मंदिर के पट

एक वर्ष बाद खुले भगवान कार्तिकेय मंदिर के पट

ग्वालियर। जीवाजीगंज स्थित करीब 400 वर्ष पुराने भगवान कार्तिकेय मंदिर के पट वर्ष में केवल एक बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खुलते हैं। रविवार रात 12 बजे मंदिर के पुजारी बसंत शर्मा ने पट खोलकर मंदिर की साफ-सफाई की। इसके बाद भगवान को स्नान कराकर शृंगार किया। सोमवार सुबह से ही मंदिर में भगवान के दर्शन करने वालों की कतारें लगना शुरु हो गई थीं। श्रद्धालुओं ने भगवान कार्तिकेय को पुष्प व प्रसाद अर्पित कर मन्नत मांगी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां आकर मन्नत मांगने वालों की मन्नत पूरी होती है। सुरक्षा के मद्देनजर समुचित इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के रास्ते पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। इस दौरान लोग दूसरे रास्तो से अपने गंतव्य को गए। सोमवार आधी रात तक मंदिर में भगवान के दर्शन करने वालों की कतारें लगी रहीं। मंगलवार तड़के 4 बजे मंदिर के पट कर दिए गए। अब एक वर्ष बाद कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान कार्तिकेय के मंदिर के पट खुलेंगे।