लेडी एल्गिन की ओटी फिर शुरू मुलाकातियों का प्रवेश प्रतिबंधित

लेडी एल्गिन की ओटी फिर शुरू मुलाकातियों का प्रवेश प्रतिबंधित

जबलपुर । पिछले दिनों एल्गिन अस्पताल की ओटी का स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव निकला था, जिसके बाद ओटी को बंद करा दिया गया था। करीब एक सप्ताह तक बंद रही ओटी एक बार फिर से शुरु करा दी गई है। वहीं अस्पताल में जननियों से उनके हालचाल पूछने के लिए आने वाले मुलाकातियों की मुलाकात पर फिलहाल कोविड-19 के संक्रमण के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौरतलब है कि ओटी स्टॉफ कोरोना संक्रमित होंने के कारण सीएमएचओ ने ओटी को अस्थायी तौर पर बंद करा दिया था,लेकिन अब ओटी दोबारा शुरु कर दिया गया है, लेकिन इसमें बहुत ज्यादा जरुरत पड़ने पर ही आपरेशन किया जाता है। वैसे अभी एल्गिन अस्पताल में 107 जननियां भर्ती है। साथ ही अधिकतम नॉर्मल डिलेवरी ही हुई है।

एक टाइम ही हो रहे आपरेशन

बताया जा रहा है कि अभी ज्यादा मरीज रानी दुर्गावती अस्पताल में नहीं आ रहे हैं। प्रबंधन ने ओटी तो शुरु करा दी है, लेकिन इसमें आॅपरेशन सिर्फ सुबह के समय ही कि जा रहे हैं। इमरजेंसी में आने वाले केस रांझी या फिर मेडिकल रेफर होंगे। ऐसे में गर्भवती महिलाओं की परेशानी अभी कम होने का नाम नहीं ले रही है।