कोरोना ने फिर ली एक वृद्ध की जान, 29 नए मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 868पर

कोरोना ने फिर ली एक वृद्ध की जान, 29 नए मरीजों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 868पर

जबलपुर । कोरोना ने फिर एक वृद्ध की जान ले ली। मंगलवार को कोरोना के खाते में 22वीं मौत दर्ज हो गई तथा 29 नए संक्रमित सामने आए हैं। इस तरह पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 868 पर पहुंच गया है। 328 एक्टिव केस अस्पतालों में उपचारार्थ भर्ती हैं तथा अब तक 518 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह मिली जाँच रिपोर्ट्स में 4 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। संक्रमितों में नर्मदा रोड ग्वारीघाट निवासी बैंगलोर से 17 जुलाई को जबलपुर आया 50 साल का व्यक्ति, एल्गिन अस्पताल में ओटी सहायक के पद पर स्टाफ र्क्वाटर निवासी 36 वर्षीय पुरुष, बड़ी महाकाली के पास गढ़ा फाटक निवासी 62 वर्ष का पुरुष, सुभद्रा नगर राइट टाउन निवासी 84 साल का वृद्ध शामिल है। दोपहर को दूसरे चरण की रिपोर्ट्स में 6 नए मरीज सामने आए। इनमें कुचैनी परिसर दमोहनाका निवासी 67 वर्षीय वृद्ध, जीआरपी कॉलोनी निवासी कटनी में पदस्थ 58 वर्षीय कॉन्सटेबल, ग्राम नुरसिंघी तहसील सिहोरा निवासी 26 वर्षीय युवक, ओएफके में कार्यरत मानेगांव चम्पा नगर निवासी 49 वर्षीय पुरुष, रामनगर अधारताल निवासी 39 वर्षीय एल्गिन अस्पताल के चिकित्सक तथा एसएएफ 6वी बटालियन का एक जवान शामिल है।

मधुमेह तथा बीपी की बीमारी से ग्रसित थे

हनुमानताल निवासी बुजुर्ग नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज कोविड वार्ड द्वारा जारी न्यूज बुलेटिन के अनुसार हनुमानताल निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग को 20 जुलाई 2020 को तेज बुखार खांसी, सांस लेने में तकलीफ के चलते कोविड सस्पेक्ट आईसीयू में भर्ती किया गया था। मरीज को यह तकलीफ एक दिन पूर्व शुरू हुई थी। मरीज पहले से मधुमेह और बीपी की बीमारी से ग्रसित थे। जाँच में सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्टेस सिन्ड्रोम और अक्यूटरिनल फेल्युर तथा सेप्सिस के साथ निमोनिया के लक्षण मिले। हाईफ्लो  आक्सीजन पर रखे जाने के बाद बुजुर्ग को वेंटीलेटर सपोर्ट भी दिया गया लेकिन 21 जुलाई को प्रात 7 बजे उनका निधन हो गया। मृत्यु के उपरांत उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर भी पॉजिटिव

शाम को मिली जांच रिपोर्ट्स में 7 और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। नए मरीजों में पूर्व में संक्रमित पाए गए चिकित्सक के संपर्क में रहे जसूजा सिटी धनवतंरि नगर निवासी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, जागृति नगर अमेखरा रोड गोहलपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, तथा 65 साल की महिला, चौकसे किराना के पीछे संजीवनी नगर निवासी 27 वर्षीय युवक, निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत और पूर्व में पॉजिटिव पाए अपने सहकर्मी के संपर्क में रहे संस्कार कॉलोनी न्यू रामनगर निवासी 35 वर्षीय पुरुष गांधी नगर न्यू कंचनपुर निवासी 25 वर्षीय युवक एवं रसल चौक में कम्प्यूटर शॉप के संचालक सुभाष वार्ड अधारताल निवासी 44 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा रात को आई रिपोर्ट में जैन मंदिर के पास जूड़ी तलैया निवासी कपड़ा दुकान का कर्मचारी 45 वर्षीय पुरुष, दो दिन पूर्व कोरोना से मौत का शिकार हुए वृद्ध के शिव नगर पंजाब बैंक कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय पुत्र, कुमार मेडिकल स्टोर्स के सामने मिलौनीगंज निवासी 63 वर्षीय पुरुष, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी काँचघर निवासी 55 वर्षीय महिला, शिवनगर दमोहनाका चेरीताल निवासी 62 वर्षीय पुरुष तथा गली नं.16 सदर निवासी सिंधी कैम्प सिद्ध बाबा रोड स्थित किराना दुकान में काम करने वाले 32 वर्षीय युवक शामिल हैं।

20 किए गए डिस्चार्ज

कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर 20 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इनमें विक्टोरिया अस्पताल से 2, सुख सागर कोविड केयर सेंटर 9 तथा मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से 7 लोगों को छुट्टी मिली है। होम आइसोलेशन में रह रहे 2 व्यक्तियों को भी मुक्त किया गया है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज 7 व्यक्तियों में से 3 को दूसरी गंभीर बीमारियों के कारण आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

2 नए कंटेनमेंट जोन बने

कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सामुदायिक भवन पुलिस लाइन डॉ. जेठी के अस्पताल के सामने प्रभावित क्षेत्र तथा मेहता पेट्रोल पम्प लैबर चौक के पीछे जेडीए कॉम्पलेक्स के आस पास का प्रभावित क्षेत्र शामिल रहेगा।

देर रात 6 और पॉजिटिव मरीज बढे

देर रात मिली रिपोर्ट्स में 6 और पॉजिटिव मरीज बढ़ गए। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में विजय नगर निवासी 45 वर्षीय पुरुष, जवाहरगंज निवासी 67 साल का वृद्ध, पूर्व संक्रमित के संपर्क में आई बेलबाग घमापुर निवासी 24 साल की महिला, आजाद नगर रांझी निवासी 26 वर्षीय आरटीओ एजेंट तथा पूर्व में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए ईसाई मोहल्ला गोरखपुर निवासी 45 एवं 43 वर्ष के पुरुष शामिल हैं।