15 करोड़ से लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को देंगे नया स्वरूप

15 करोड़ से लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को देंगे नया स्वरूप

इंदौर। यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेन से जोड़ने वाले लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को नया स्वरूप दिया जाएगा। यहां 15 करोड़ रुपए की लागत से दो फ्लोर वाला नया स्टेशन आकार लेगा। स्टेशन भवन निर्माण का भूमिपूजन सांसद शंकर लालवानी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया।

इस अवसर पर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विनीत गुप्ता, रतलाम मंडल के प्रबंधक रजनीश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल संकेत, दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर), वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (टीआरडी) सहित निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। नवीन स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवरब्रिज, प्लेटफॉर्म कवर शेड का कार्य भी किया जाएगा। इसमें इंदौर स्टेशन की तर्ज पर आधुनिक संसाधनों का समावेश भी किया जाएगा।