शिक्षकों सहित दर्जनभर से अधिक बच्चे घायल, एक छात्र का हाथ कटा

शिक्षकों सहित दर्जनभर से अधिक बच्चे घायल, एक छात्र का हाथ कटा

महू। रविवार सुबह महू-मंडलेश्वर मार्ग स्थित जाम गेट से लगभग 2 किमी आगे बड़ा बस हादसा हो गया। इस हादसे में इंदौर के नव आदर्श विद्या निकेतन स्कूल के कई छात्रों सहित बस में सवार शिक्षक भी घायल हो गए। एक छात्र का हाथ कोहनी से कटकर अलग हो गया। सूचना मिलते ही महू एसडीएम विनोद राठौड़ सहित मानपुर, बड़गौंदा के साथ थाना महेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसाग्रस्त बस से स्कूली छात्रों का रेस्क्यू मार्ग से निकलने वाले राहगीरों सहित आसपास के ग्रामीणों ने किया। तीन से अधिक एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को प्राथमिक उपचार देकर इंदौर रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 11.20 बजे के लगभग की है।

इंदौर के नव आदर्श विद्या निकेतन स्कूल से आधा दर्जन बसों में सवार होकर छात्र एवं छात्राएं पिकनिक मनाने माहेश्वर जा रहे थे, तभी जाम गेट के समीप घाट सेक्शन में 55 छात्रों से भरी बस (एमपी-09 एफए-5614) तेज रफ्तार के चलते असंतुलित होकर पलट गई। बताया जाता है शिक्षक व बच्चों की मनाही के बावजूद ड्राइवर ने घाट सेक्शन में बस को तेजी से दौड़ाया और असंतुलित होकर बस पलट गई। बस की गति का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा रहा है कि बस पलटने के बाद तकरीबन 20 से 25 फीट तक घसीटती हुई आगे को गई। गनीमत रही मार्ग के अंतिम छोर पर लगे टर्निंग सांकेतिक बोर्ड से टकराकर बस वहीं रूक गई, वर्ना उसके बाद कई फीट गहरी खाई थी। घटना के बाद बस का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।

हाथ कटा, शिक्षक सहित कई बच्चे घायल

स्कूल बस हादसे में विद्यार्थी अजय पिता रमेश, हेमंत पिता रामकरण, शशांक पिता रामदास, राज पिता महेश सोलंकी, शिवांग पिता सुनील कुमार, संतोष पिता राकेश, मोहित पिता विजय सिंह, अजय पिता कमल पांचाल, शुभम ठाकुर, रोहित पिता योगेश ठाकुर, हरिओम पिता जगदीश दांगी, अभिषेक व अन्य घायल हुए। शिक्षकों में अन्नू श्रीवास्तव, सीमा राजेंद्र बारिया सहित एक अन्य घायल हैं। इनमें से गंभीर घायलों में शुभम का कोहनी से हाथ कट गया है। राज और अभिषेक के सिर में गंभीर चोट है, वहीं संतोष के कूल्हे में चोट आई है। हेमंत की एक उंगली टूट गई है।

विवेचना की जा रही है

मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम विवेचना में लगी हुई है, जिसके अंतर्गत बस से संबंधित एवं स्कूल मालिक का बयान बयान लिया जाएगा। 15 बच्चों को आंशिक चोट आई है। स्कूल के तीन कर्मचारी घायल हैं। - मनोहरसिंह गवली,पुलिस एसडीओपी मंडलेश्वर