नितीश का अर्धशतक, गेंदबाजों के प्रदर्शन से हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से हराया

नितीश का अर्धशतक, गेंदबाजों के प्रदर्शन से हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से हराया

मुल्लांपुर। नितीश कुमार रेड्डी के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के लिए सिर्फ नितीश कुमार रेड्डी के 37 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से खेली गई 64 रन की पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।

पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 4, सैम करन और हर्षल पटले ने 2-2 और कगिसो रबाड़ा ने 1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी। टीम के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी मप्र के भोपाल जिले के शशांक सिंह (नाबाद 46 रन) पारी खेली। हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2, पैट कमिंस, थंगारसु नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट लिए।