बैंक एकाउंट गलत होने पर एनसीटीई कोर्स चलाने वाले 36 कॉलेजों को नोटिस

बैंक एकाउंट गलत होने पर एनसीटीई कोर्स चलाने वाले 36 कॉलेजों को नोटिस

ग्वालियर। उच्च शिक्षा विभाग ने बीएड, एमएड कोर्स चलाने वाले 36 कॉलेजों को नोटिस जारी किए हैं। विभाग ने प्रदेश के कॉलेजों को बैंक की जानकारी एमपी आनलाइन.जीओवी.इन बेवसाइट पर तीन दिन में देने का अल्टीमेटम दिया है। एनसीटीई कोर्स चलाने वाले प्राइवेट कॉलेजों में सत्र 2023- 24 में एडमिशन हो चुके हैं। छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन फीस जमा कराई है, लेकिन कॉलेजों के बैंक एकाउंट नंबर सही नहीं होने के कारण फीस का पैसा कॉलेजों को नहीं मिल पाया है। इसे लेकर विभाग ने कॉलेज प्राचार्यों को बैंक डिटेल की जानकारी देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इन कॉलेजों को नोटिस जारी हुए

एएसई कॉलेज ऑफ एजुकेशन, महाराणा प्रताप कॉलेज भोपाल, लोकमान्य तिलक कॉलेज ऑफ एजुकेशन उज्जैन, बीपी दीक्षित बीएड कॉलेज छतरपुर, ओम कॉलेज ऑफ एजुकेशन झाबुआ, आरके टीचर्स ट्रेनिंग एंड इंस्टीट्यूट छतरपुर, वैष्णवी शिक्षा महाविद्यालय सतना, एनआरआई कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आस्था कॉलेज ऑफ एजुकेशन ग्वालियर इनके अलावा 27 कॉलेज और हैं।

एनसीटीई कोर्स चलाने वाले 36 कॉलेजों को बैंक एकाउंट सही छात्रों की फीस का पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है, इसलिए कॉलेजों को तीन दिन के अंदर सही बैंक डिटेल देने के निर्देश दिए हैं। -डॉ. धीरेंद्र शुक्ल, ओएसडी उच्च शिक्षा विभाग