अधिकारी नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय छुट्टी पर गए लोगों को वापस लौटने का निर्देश

अधिकारी नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय छुट्टी पर गए लोगों को वापस लौटने का निर्देश

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव का डंका भले ही शनिवार को बजाया जाए, लेकिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर कोई अधिकारी पूर्व से स्वीकृत आदेश पर बाहर गया है तो उसे वापस लौटने का निर्देश जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-20 के तहत निर्वाचन कार्य समाप्ति तक अवकाश स्वीकृति एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जारी आदेश में कहा है, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के लिए ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र क्र.-14 ग्वालियर ग्रामीण, 15 ग्वालियर, 16 ग्वालियर पूर्व, 17 ग्वालियर दक्षिण, 18 भितरवार एवं 19 डबरा की निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत विभिन्न कार्य यथा मतदान दलों का गठन, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रोऑब्जर्वर, लाइजंिनंग ऑफिसर एवं अन्य दलों के गठन में केन्द्रीय, राज्य शासन के शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों व संस्थाओं में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया जाता है। इसके साथ ही मतदान संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

लिखित में दें आवेदन

कलेक्टर चौहान ने आदेश में कहा है कि अपरिहार्य कारणों से यदि किसी अधिकारी-कर्मचारी को अवकाश पर जाना आवश्यक हो तो ऐसे अधिकारी-कर्मचारी लिखित आवेदन कार्यालय प्रमुख के मतांकन सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सह नोडल अधिकारी मतदान दल गठन के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। अनुमति प्राप्त होने के पश्चात ही अवकाश पर जा सकेंगे।

आचार संहिता के बाद नहीं होगी जनसुनवाई

शनिवार को आचार संहिता लागू होते ही जनसुनवाई भी बंद हो जाएगी। लोकसभा चुनाव पूरा होने के बाद ही जनसुनवाई शुरू हो सकेगी। हालांकि पीड़ितों को बिना सुनवाई आयोजित किए उनकी व्यथा सुनी जाएगी।

मतदान सामग्री वितरण एवं गणना स्थल का लिया जायजा

कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री वितरण एवं गणना स्थल का लिया जायजा। दोनों अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

मेडिकल किट, ओआरएस घोल के पैकेट मिलेंगे

कलेक्टर ने दो टूक कहा कि मतदान प्रक्रिया में लगे रहने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को मेडिकल किट और ओआरएस घोल के पैकेट दिए जाएंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। जिलेभर में पोंिलग बूथ तक ईवीएम पहुंचाने के लिए सुरक्षित कॉरिडोर भी बनाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं।