पीएम ने मप्र के सांसदों को दी आक्रामकता से चुनाव जिताने की नसीहत

पीएम ने मप्र के सांसदों को दी आक्रामकता से चुनाव जिताने की नसीहत

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा हाईकमान एक-एक सीट के समीकरण साधने में जुट गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मप्र के नेताओं के साथ चार दौर की चर्चा के बाद बुधवार देर रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के सांसदों को दो-टूक शब्दों में सक्रियता बढ़ाने की नसीहत दे दी। आक्रामक अंदाज में प्रचार- प्रसार और केंद्र-राज्य की उपलब्धियों की ब्रांडिंग को कहा गया है। उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटें जिताने को कहा गया है। संकेतों में यह भी जताया कि चुनाव के नतीजे ही लोकसभा के टिकट तय करेंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री शाह भोपाल, इंदौर और दिल्ली में मप्र के नेताओं से चुनावी प्रबंधन को लेकर 4 दौर की लंबी बैठकें कर चुके हैं। इन बैठकों के बाद पीएम मोदी की सांसदों के साथ हुई यह चर्चा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सांसदों से उनके संसदीय क्षेत्र की सीटों का ब्यौरा मांगा गया। हाईकमान ने हर सीट की ताजा सर्वे रिपोट्र्स सामने रखकर एक-एक मुद्दे पर चर्चा कर पार्टी की खामी और खूबियां गिनाईं। मप्र और छत्तीसगढ़ के सांसदों की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री शाह, सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश प्रभारी मौजूद थे। मप्र की सर्वे और प्रभारियों की रिपोट्र्स के बाद पीएम मोदी के साथ करीब एक घंटे तक चली इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनाव के संदर्भ में मप्र में इस बार हाईकमान ने चुनाव प्रभारी के बतौर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा है। इनके अलावा क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव सहित संघ के वरिष्ठ नेताओं को भी मप्र की जवाबदारी सौंपी गई है।