कर्नाटक में वोटरों को रिझाने बांट रहे प्रेशर कुकर डिनर सेट

कर्नाटक में वोटरों को रिझाने बांट रहे प्रेशर कुकर डिनर सेट

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटी जा रही मुμत की रेवड़ियों में डिनर सेट, प्रेशर कुकर, डिजिटल घड़ियां और अन्य उपहार शामिल हैं। कुछ नेताओं को अपने मतदाताओं की तीर्थयात्रा का खर्च उठाते हुए देखा जा रहा है। आंध्र प्रदेश का तिरुपति, कर्नाटक का मंजूनाथ स्वामी मंदिर और महाराष्ट्र का शिरडी मतदाताओं के पसंदीदा तीर्थस्थलों में शामिल है। हाल में बगलकोट जिले में एक प्रमुख नेता की तस्वीर वाली डिजिटल घड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। एक निवासी ने बताया कि बेंगलुरु निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को डिनर सेट बांटे गए हैं। एक महिला ने बताया, मुझे दोपहर को एक कॉल आया और डिनर सेट ले जाने के लिए कहा गया। शुरूआत में मैंने सोचा कि यह कोई मजाक है, लेकिन जब मैं वहां गई तो पाया कि वे सच में डिनर सेट बांट रहे थे। शहर के एक अन्य क्षेत्र में एक पूर्व मंत्री ने कथित तौर पर मतदाताओं के एक वर्ग के जीवन बीमा प्रीमियम का भुगतान किया। बेंगलुरु में हाल में ट्रक पर लदे प्रेशर कूकर और घरेलू बर्तन भी जब्त किए गए थे। इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीना ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उस दिन से लागू होती है, जब चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाती है।

तमिलनाडु : साड़ी लेने जुटी भीड़ में भगदड़, 4 की मौत

चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में वन्नियामबाडी के पास भगदड़ में चार बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 11 अन्य घायल हो गर्इं। भगदड़ साड़ी वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई। पुलिस के अनुसार, थाईपूसम उत्सव से पहले अयप्पन नाम के व्यक्ति द्वारा बांटी गई मुμत साड़ियां लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। इस दौरान ये घटना घटी। थाईपूसम हिंदू तमिल समुदाय द्वारा थाई के तमिल महीने में पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला त्योहार है।