केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति में रेंडमाइजेशन व्यवस्था बंद हो

केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति में रेंडमाइजेशन व्यवस्था बंद हो

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षोें की नियुक्ति रेंडमाइजेशन पद्धति से किए जाने के खिलाफ शिक्षक व्याख्याता एवं प्राचार्य संवर्ग के प्रांतीय सचिव शिववीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्राचार्यों ने बुधवार को माशिमं के सचिव के नाम ज्ञापन जिला शिक्षाधिकारी अजय कटियार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के स्कूलों के प्राचार्यों को कई किलोमीटर दूर परीक्षा कराने के लिए सीएस और एसीएस बनाकर भेजा जाता है, जिससे प्राचार्यों को शारीरिक व मानसिक परेशानी से जूझना पड़ता है, क्योेंकि थाने से पेपर सुबह 6 बजे निकालना है, इसलिए प्राचार्यों को सुबह 5 बजे घर से निकलना पड़ता है, ताकि समय पर पहुंच सकें। कई बार जल्दी पहुंचने के चक्कर में केंद्राध्यक्ष दुर्घटना का शिकार भी हुए हैं।

अपने स्कूल में क्या चल रहा है, नहीं देख पाते

संघ ने कहा है कि केंद्राध्यक्ष बनाए जाने पर प्राचार्य अपने स्कूल को नहीं देख पाते हैं कि आखिर वहां क्या चल रहा है। जब एक स्कूल के छात्र दूसरे स्कूल में जाकर परीक्षा देते हैं तो उस स्कूल के प्राचार्य को उसी स्कूल में केंद्राध्यक्ष क्योें नहीं बनाया जाता है, जबकि पहले ऐसा ही होता था। संघ से कहा है कि अगर रेंडमाइजेशन जरूरी है तो 20 किलोमीटर के दायरे में किया जाए। कलेक्टर प्रतिनिधि और ऑब्जर्वर को थाने से पेपर निकालने से लेकर परीक्षा समाप्ति तक बंडल जमा कराने तक रोका जाए।

प्राचार्यों ने बोर्ड परीक्षा में केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति रेंडमाइजेशन से नहीं किए जाने की मांग को लेकर माशिमं सचिव के नाम ज्ञापन दिया है, जिसे आगे भिजवाया जा रहा है। अजय कटियार,डीईओ