रोहित और विराट ने जमकर की प्रैक्टिस, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

रोहित और विराट ने जमकर की प्रैक्टिस, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

इंदौर। पहले मैच में जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के साथ रविवार को होने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले के लिए जोरदार प्रैक्टिस की। मैच के लिए विराट और आवेश ने टीम के साथ काफी देर तक नेट प्रैक्टिस की। विराट पहले टी20 मैच में नहीं खेले थे,जबकि आवेश को पहले मैच में अवसर नहीं मिला था, लेकिन आज खेले जाने वाले मैच में इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं, दोपहर के सत्र में अफगानिस्तान की टीम ने लगभग ढाई घंटे तक होलकर स्टेडियम में पसीना बहाया। भारतीय टीम को जून में होने वाले विश्व कप से पहले कोई अन्य टी20 सीरीज नहीं खेलनी है और ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी मायने रखता है। जितेश ने ईशान किशन को पीछे छोड़कर विकेटकीपर बल्लेबाज की दौड़ में खुद को आगे कर दिया है। उन्होंने निचले मध्यक्रम में कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं और वह अपना दावा पक्का करने के लिए बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे। तिलक वर्मा का मामला भी ऐसा ही है। उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 39, 51 और नाबाद 49 रन बनाकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वह अगली 13 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगा पाए। इस 21 वर्षीय बल्लेबाज के लिए यह आंकड़े पर्याप्त नहीं होंगे और उन्हें बड़ी पारी खेलने की जरूरत है। हालांकि यह देखना होगा कि वह अंतिम एकादश में जगह बना पाते हैं कि नहीं क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले मैच में नहीं खेल पाने के बाद इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। चोटिल होने के कारण वनडे विश्व कप में नहीं खेल पाने वाले अक्षर अब सीमित ओवरों ही नहीं बल्कि टेस्ट मैचों में खेलने के लिए भी तैयार है। बाएं हाथ के इस स्पिनर को के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

दर्शकों में उत्साह की कमी, मैच के टिकट एक दिन पहले तक उपलब्ध

भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर में खेले जाने वाले मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह कम है। हर बार बुकिंग शुरू होते ही सारे टिकट बिक जाया करते थे, लेकिन इस बार मैच के एक दिन पहले तक पवेलियन के टिकट उपलब्ध हैं जिस की साफ दिखता है कि इस बार सामने अफगानिस्तान होने की वजह से दर्शक ज्यादा पैसों में पवेलियन के महंगे टिकट लेकर मैच देखना नहीं चाहते। ईस्ट और वेस्ट गैलरी के सस्ते टिकट तो बुकिंग के दिन ही बिक गए थे, लेकिन पवेलियन के टिकट बुक नहीं हो पाए थे। आॅनलाइन बुकिंग 30 दिसंबर से इनसाइडर. इन पर शुरू की गई थी, जो की अभी तक ओपन है क्योंकि 13 जनवरी की रात तक भी पवेलियन के थर्ड μलोर के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध है इतने सालों में ऐसा पहली बार हुआ है।