सुपरकिंग्स को हराकर रॉयल्स शीर्ष पर

सुपरकिंग्स को हराकर रॉयल्स शीर्ष पर

चेन्नई। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स बुधवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में तीन रन से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया। रॉयल्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (50) के अर्धशतक के बाद कप्तान धोनी (17 गेंद में नाबाद 32, एक चौका, तीन छक्के) और जडेजा (15 गेंद में नाबाद 25, एक चौका, दो छक्के) के बीच सातवें विकेट की पांच ओवर में 59 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 172 रन ही बना की। रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन (25 रन पर दो विकेट) मैन आॅफ द मैच रहे।

आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी: स्टोक्स

लंदन। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के आॅल राउंडर बेन स्टोक्स इस साल होने वाली एशेज श्रृंखला के दौरान आक्रामक बल्लेबाजी की रणनीति पर कायम रहकर तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में तूफानी गेंदबाजी का सहारा लेकर आॅस्ट्रेलिया के कड़ी परीक्षा लेना चाहते हैं। इंग्लैंड ने अपने नए कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुवाई में टेस्ट मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी की रणनीति अपनाई जिसके सकारात्मक परिणाम मिले।