लिमिट से ज्यादा रेडिएशन के कारण फ्रांस में आईफोन-12 की बिक्री बैन

एप्पल ने कहा- इस मॉडल के लिए अपडेट सॉμटवेयर जारी करेंगे

लिमिट से ज्यादा रेडिएशन के कारण फ्रांस में आईफोन-12 की बिक्री बैन

नई दिल्ली। लिमिट से ज्यादा रेडिएशन के चलते फ्रांस में सरकार ने आईफोन-12 की सेल पर बैन लगा दिया है। इस पर अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट लाने का वादा किया है। उसका दावा है कि इससे एक्सेस रेडिएशन की समस्या ठीक हो जाएगी। फ्रांस ने इस फैसले का स्वागत किया है। उधर, एप्पल को भी उम्मीद है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद फ्रांस ये बैन हटा लेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस ने दावा किया है कि आईफोन-12 मॉडल यूरोपियन यूनियन (ईयू) के स्टैंडर्ड से ज्यादा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का एमिशन करता है। एप्पल ने कहा फ्रांस के रेगुलेटर्स के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए हम यूजर्स के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेंगे। एप्पल ने स्पष्ट किया है कि इसमें सेफ्टी को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है यह मसला सिर्फ फ्रांस के रेगुलेटर्स के एक स्पेसिफिक टेस्टिंग प्रोटोकॉल से जुड़ा है। फ्रांस के बाद बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड ने भी आईफोन-12 से निकलने वाले रेडिएशन से जुड़े हेल्थ रिस्क पर चिंता जताई थी।

अपडेट के बाद भी रेडिएशन ज्यादा रहा, तो प्रतिबंध जारी रहेगा

डिजिटल मिनिस्ट्री ने कहा कि देश का रेडिएशन वॉचडॉग, सॉफ्टवेयर अपडेट की तेजी से टेस्टिंग करने की तैयारी कर रहा है, ताकि पता लग सके कि यह ईयू के स्टैंडर्ड के दायरे में है या नहीं। अगर यह ज्यादा होगा तो आईफोन-12 की बिक्री पर रोक जारी रहेगी।

आईफोन-12 फेज आउट प्रोसेस में

एप्पल ने आईफोन-12 मॉडल को 2020 में लॉन्च किया था। ये कंपनी का पुराना मॉडल है। हाल ही में एप्पल ने आईफोन-15 सीरीज के मॉडल लॉन्च किए हैं, जबकि आईफोन-12 अब फेज आउट यानी धीरे-धीरे बंद होने की प्रोसेस में है। एप्पल ने पिछले साल यूरोप में 5 करोड़ से ज्यादा आईफोन बेचे थे और 95 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया था। अमेरिका के बाद यूरोप, कंपनी के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है।

टेक स्टाफ को बयानबाजी करने से मना किया गया

रेडिएशन कंट्रोवर्सी को लेकर एप्पल ने टेक सपोर्ट स्टाफ से किसी भी तरह का बयान या जानकारी देने से मना किया है। स्टाफ से कहा गया है कि अगर ग्राहक इस बारे में सवाल करें तो उनसे कहा जाए कि हमारे पास इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।

प्रीबुकिंग में ही आउट ऑफ स्टॉक

एप्पल का प्रीमियम स्मार्टफोन आईफोन-15 प्रो मैक्स बुकिंग ओपन होते ही एक घंटे से भी कम समय में बिक गया। अब इस फोन के लिए बायर्स को 2-3 हμते का वेटिंग पीरिएड बताया जा रहा है।