यूएस ओपन में अपनी 100वीं जीत दर्ज कर सेरेना क्वार्टर फाइनल में

यूएस ओपन में अपनी 100वीं जीत दर्ज कर सेरेना क्वार्टर फाइनल में

न्यूयॉर्क। 23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स, पुरुषों में दूसरी सीड अ‍ॅॉस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और तीसरी वरीयता प्राप्त रुस के डेनिल मेदवेदेव अपनेअ पने मुकाबले जीतकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जबकि आॅस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अमेरिका की सोफिया केनिन अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गर्इं। विलियम्स ने यूनान की मरिया सकारी की कड़ी चुनौती पर तीन सेटों में काबू पाते हुए यूएस ओपन में अपनी 100वीं जीत के साथ महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त सेरेना ने 15वीं सीड मारिया को दो घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7, 6-3 से पराजित कर 58वीं बार ग्रैंड स्लेम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी और यूएस ओपन में छह बार की चैंपियन सेरेना ने 22वीं रैंकिंग की मारिया के खिलाफ मैच में 30 विनर्स लगाए और तीन बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी जबकि मारिया ने 35 विनर्स तो लगाए लेकिन वह एक बार ही सर्विस ब्रेक हासिल कर सकीं। सेरेना का क्वार्टर फाइनल में बुलगारिया की स्वेताना पिरोंकोवा से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में फ्रांस की एलिजे कोर्नेट को 6- 4, 6-7, 6-3 से हराया। महिला वर्ग के एक अन्य मुकाबले में दूसरी सीड केनिन को बेल्जियम की एलिसे मरटेंस के हाथों 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। केनिन मरटेंस के खिलाफ इस मुकाबले में कोई चुनौती पेश नहीं कर सकीं और उन्हें लगातार सेटों में पराजित होना पड़ा।

बोपन्ना की युगल में हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हॉलैंड के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से सोमवार को क्वार्टरफाइनल में 5-7, 5-7 से मिली हार के साथ ही वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल एकल के दूसरे दौर में दूसरी सीड आॅस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से तीन सेटों में हार गए थे जबकि दिविज शरण को युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था। भारत की इसके बाद तमाम उम्मीदें बोपन्ना पर टिकी हुई थीं लेकिन अंतिम आठ में उनकी हार के साथ यूएस ओपन में भारत का सफर थम गया। बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को रोजर तथा टेकाउ की जोड़ी से एक घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में 5-7, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी ने आठ एस लगाए जबकि रोजर और टेकाउ की जोड़ी ने तीन एस लगाए। बोपन्ना और शापोवालोव ने मुकाबले में 28 विनर्स और रोजर तथा टेकाउ ने 26 विनर्स लगाए। बोपन्ना और शापोवालोव ने मैच में 17 बेजां भूलें की जबकि रोजर और टेकाउ की जोड़ी ने आठ बेजां भूलें कीं।