वरिष्ठों के पत्र से कांग्रेस में बवंडर, अध्यक्ष पद छोड़ सकती हैं सोनिया

वरिष्ठों के पत्र से कांग्रेस में बवंडर, अध्यक्ष पद छोड़ सकती हैं सोनिया

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से एक दिन पहले रविवार को पार्टी में एक नया सियासी बवंडर खड़ा हो गया। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने पूर्णकालिक और जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने के साथ ही संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग करते हुए चिट्ठी लिखी है। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि सोनिया इस्तीफे की पेशकश कर सकती हैं। अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो चुका है। उधर, यह चिट्ठी सामने आते ही नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी दो खेमे में बंटी नजर आ रही है। मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छग के सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। इन नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि गांधी-नेहरू परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है।