डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार वीडियो में नरेन्द्र मोदी को किया शामिल

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार वीडियो में नरेन्द्र मोदी को किया शामिल

वॉशिंगटन। अमेरिका में 20 लाख से अधिक प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के मकसद से, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधकों ने वीडियो के रूप में अपना पहला विज्ञापन जारी किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों और ट्रंप के अहमदाबाद के ऐतिहासिक संबोधन के संक्षिप्त क्लिप शामिल हैं। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और प्रचार अभयिान तेज हो गया है। इस साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान मोदी और ट्रंप ने अहमदाबाद में भारी भीड़ को संबोधित किया था। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी भारत यात्रा पर आए थे।

कमेटी ने ट्वीट के जरिए जारी किया विज्ञापन : ट्रंप विक्ट्री फाइनेंस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किम्बर्ली गुइलफॉयल ने एक ट्वीट में वीडियो विज्ञापन जारी करते हुए कहा, अमेरिका का भारत के साथ बहुत बढ़िया संबंध है और हमारे अभियान को भारतीय-अमेरिकियों का बहुत बड़ा समर्थन प्राप्त है। प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ बहुत अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं। उन्होंने भी इसे रीट्वीट किया है। यह विज्ञापन जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ‘फोर मोर ईयर्स’ नामक शीर्षक वाला 107 सेकंड का यह वीडियो मोदी और ट्रंप के फुटेज के साथ शुरू होता है, जिसमें दोनों पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हाथ में हाथ डाले हुए चल रहे थे।

मोदी ने खूब की थी ट्रंप की प्रशंसा : उस समय दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेताओं ने 50,000 से अधिक की संख्या में आए भारतीय- अमेरिकियों को संबोधित किया था। अमेरिका में अपने हजारों समर्थकों के बीच, मोदी ने उस भाषण में ट्रंप की खूब प्रशंसा की थी। ट्रंप विक्ट्री इंडियन अमेरिकन फाइनेंस कमेटी के सहअ ध्यक्ष अल मेसन ने वीडियो की रूप- रेखा तय की है। मोदी भारतीय- अमेरिकियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हैं। उनकी इसी स्टार अपील ने हर बार रेकॉर्ड भीड़ को आकर्षित किया है।

बिलकुल अलग होगा रिपब्लिकन पार्टी का सम्मेलन ‘आम जनता’ को भी दिया जाएगा बोलने का मौका

डोनाल्ड ट्रंप को रिपाब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद का दोबारा उम्मीवार घोषित करने के लिए होने वाले पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन का रूप इस बार कुछ अलग होगा, जिसमें राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल को दिखाया जाएगा, साथ ही आम जनता को वक्ता के रूप में पेश किया जाएगा और उन्हें प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से बेहतर साबित करने की कोशिश की जाएगी। ट्रंप अपने प्रचार को राष्ट्रपति पद के लिए महामारी और आर्थिक मंदी पर जनमत संग्रह के बजाय, इसे अमेरिका के भविष्य पर बेहद अलग दृष्टिकोण की तरफ ले जाने का प्रयास कर रहे है। ट्रंप के प्रचार अधिकारियों ने बताया कि 4 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का विषय ‘आॅनरिंग द ग्रेट अमेरिकन स्टोरी’ है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में ट्रंप परिवार के सदस्यों सहित कई प्रसिद्ध ट्रंप समर्थकों को प्रमुखता से दिखाया जाएगा, जिन्हें ग्रांड ओल्ड पार्टी अथवा जीओपी अमेरिका के ‘मौन बहुसंख्यक’ करार देती है, जिन्हें ट्रंप की नीतियों से लाभ मिला है। अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि सोमवार को सम्मेलन के शुरुआती दिन में ‘लैंड आॅफ प्रॉमिस’ नाम से कार्यक्रम होगा, जिसमें दिखाया जाएगा कि किस प्रकार से ट्रंप ने अमेरिकी लोगों के सपनों को ऊर्जा दी। इस सत्र को दक्षिण कैरोलाइना से सीनेटर टिम स्कॉट, संयुक्त राष्ट्र में पूर्व राजदूत निक्की हेली और राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर संबोधित करेंगे।