शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा

मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 232 अंक के लाभ में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सविर्सेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से बाजार बढ़त में रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी जारी रहने से बाजार जोरदार बढ़त नहीं दर्ज कर सका। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 232.23 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,953.48 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 346.65 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निμटी भी 80.30 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,597.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक चार प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। इसके अलावा सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सविर्सेज, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।

यथार्थ हॉस्पिटल का शेयर पहले दिन 11 प्रतिशत चढ़ा

नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में निजी अस्पतालों का संचालन करने वाली कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सविर्सेज लिमिटेड के शेयर में सोमवार को कारोबार के पहले दिन निर्गम मूल्य 300 रुपए के मुकाबले 11 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 304 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 14.23 प्रतिशत बढ़कर 342.70 रुपए पर पहुंच गया। अंत में यह 11.25 के उछाल के साथ 333.75 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर शुरुआत में कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से दो प्रतिशत बढ़कर 306.10 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 10.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 331.30 रुपए पर बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी के कुल 15.16 लाख शेयरों और एनएसई पर 2.21 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,865.25 करोड़ रुपए रहा।