ताइवान की सेना ने चीन को दी चेतावनी किसी भी हमले का देंगे मुंहतोड़ जवाब

ताइवान की सेना ने चीन को दी चेतावनी किसी भी हमले का देंगे मुंहतोड़ जवाब

ताइपे। चीन भले ही ताइवान को सैन्यशक्ति दिखाकर उसे हासिल करना चाहता हो, लेकिन ताइवान झुकने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है। ताइवान की सेना ने साफ किया है कि वह भले ही किसी से दुश्मनी न बढ़ाए, लेकिन अपने खिलाफ विरोधी एक्शन पर चुप नहीं रहेगी। पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि चीन ने साउथ चाइना सी में ताइवान के इलाके पर कब्जा करने के लिए युद्धाभ्यास के नाम पर हजारों सैनिकों को उतार दिया है और इसके जवाब में ताइवान ने भी लगभग 200 मरीन कमांडोज की एक कंपनी को प्रतास द्वीप पर भेजा है। वहीं, ताइवान की सेना ने भी अब अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। ट्विटर पर शेयर किए वीडियो के साथ लिखा है- 'हमारे देश की सुरक्षा करने के लिए हमारे समर्पण को कोई कम न समझे। हमारी सेना किसी से दुश्मनी नहीं करेगी, लेकिन विरोधी गतिविधियों पर प्रतिक्रिया देगी। पिछले हते ताइवान सेना ने ट्वीट किया था- ‘ताइवान स्ट्रेट में पीएलए गतिविधियों पर मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में ताइवान की सेना इलाके का सक्रियता से सर्विलांस कर रखा है। संप्रभुता की रक्षा करने की क्षमता है। क्षेत्रीय स्थिरता के लिए क्रॉसस्ट्रेट में शांति बेहद अहम है।’ हमले की फिराक में चीन कुछ दिन पहले जापान के क्योडो न्यूज ने बताया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी हैनान द्वीप पर बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण अभ्यास करने की योजना बना रही थी, जिसमें ताइवान-नियंत्रित द्वीपों पर कब्जे का प्रयास भी किया जाएगा। यह भी बताया गया कि पीएलए के दक्षिणी कमांड थिएटर के निर्देशन में होने वाले इस युद्धाभ्यास में बड़े पैमाने पर मरीन कमांडो, लैंडिंग शिप्स होवरक्राट और सैन्य हेलिकॉप्टर शामिल होंगे।

चीन ने दी थी धमकी, ‘उड़ा देंगे एयरफील्ड’

वहीं, ताइवान और अमेरिका के बीच एफ-16वी जेट की डील से बौखलाए चीने के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीन के एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा था कि अगर बलपूर्वक रीयूनिफेकिशन की कोशिश हुई तो पीएलए ताइवान की एयर फील्ड और कमांड सेंटर्स को तबाह कर देगी।