हादसे का प्रवेश द्वार, 12 घंटे में दो नौजवान सहित तीन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

हादसे का प्रवेश द्वार, 12 घंटे में दो नौजवान सहित तीन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

ग्वालियर। शहर की सीमा पर बनने वाला प्रवेश द्वार हादसे का द्वार साबित हो रहा है, जहां बारह घंटे के भीतर दो नौजवान सिंहित एक बुजुर्ग ने सड़क हादसे में दम तोड़ दिया। कारण रहा है कि पुरानी छावनी थाना के सामने बनने वाले इस द्वार का एक तरफ का रास्ता बंद है। ऐसे में रॉन्ग साइड से गुजरते वक्त बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। जबकि इसी घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नौजवान की मौत हो गई।

पुलिस ने फिलहाल तीनों मामलों में मर्ग कायम कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मुरैना के सिंहराना गांव निवासी अर्जुन सिंह राठौर (68) के साले की मौत पर उनका छोटा भाई केदार राठौर अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए रविवार की सुबह ग्वालियर आए थे। गमी में शामिल होने के बाद वह वापस जा रहे थे तभी अंबाह में रहने वाले उनके रिश्तेदार सतीश राठौर बाइक से वापस जाते मिल गए। ऐसे में दोनों रिश्तेदार बाइक पर सवार होकर निकले, अभी यह लोग पुरानी छावनी थाने के सामने पहुंचे ही थे, तभी थाने के सामने बन रहे प्रवेश द्वार से रॉन्ग साइड की ओर से क्रॉस हो रहे थे कि तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निगरानी में लेकर कुछ ही दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया।

विद्युत लाइन के कारण अटका द्वार का काम

इस संबंध में जब स्मार्ट सिटी के अफसरों से चर्चा की तो उन्होंने बताया प्रवेश द्वार बनाने का ठेका कुंअर सिंह सिकरवार की कंपनी को दिया गया है। जहां प्रवेश द्वार के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइन शिफ्टिंग के चलते कार्य रोक दिया गया है।

15 महीने में बनना थे दो द्वार

जिस जगह दो लोगों की मौत हुई है, वहां बन रहे प्रवेश द्वारों को पन्द्रह महीने में कम्प्लीट होना था। लेकिन 11 महीने बीतने के बाद भी अभी तक एक दरवाजा भी पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुआ है। ऐसे में वाहन चालक जान हथेली पर लेकर रॉन्ग साइड से गुजर रहे हैं। रविवार को हुए हादसे के पीछे भी अधूरे पड़े इस प्रवेश द्वार को कारण बताया जा रहा है।

बारह घंटे पहले युवक ने तोड़ा दम

रविवार दोपहर सड़क हादसे में गई दो लोगों की जान से बारह घंटे पहले रात एक बजे गुढ़ा-गुढ़ी का नाका निवासी 27 वर्षीय अजय सिंह सिकरवार को अज्ञात वाहन ने पुरानी छावनी थाने से सौ मीटर दूरी पर चपेट में ले लिया, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मृतक अजय सिकरवार चिन्नोनी मुरैना में प्राइवेट जॉब करता था, जो कि बीते रोज चाचा का बर्थ डे मनाने के बाद देर रात वापस आने के लिए निकला था। हादसे की सूचना पर परिजन बेहाल हो गए, जिनका कहना था कि उसे वापस जाने के लिए बहुत रोका था, लेकिन वह नहीं रुका और अब सबको छोड़कर चला गया।

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। हमने स्टाफ को हादसों की रोकथाम के लिए अलर्ट किया है, साथ ही प्रवेश द्वार बनाने वाले ठेकेदार को निर्माणाधीन कार्य के आसपास रिफ्लेक्टर लगाने को कहा है। ऋषिकेश मीणा, एएसपी सिटी