अमेरिकी सीरियल ‘डेक्स्टर’ से लिया था शव ठिकाने लगाने का आइडिया

अमेरिकी सीरियल ‘डेक्स्टर’ से लिया था शव ठिकाने लगाने का आइडिया

नई दिल्ली। श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। आफताब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शव को ठिकाने लगाने का आइडिया उसे अमेरिकी क्राइम सीरियल ‘डेक्स्टर’ से आया था। ‘डेक्स्टर’ एक अमेरिकी क्राइम ड्रामा और साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है, जो 2006 से 2013 के बीच आॅनएयर हुआ। इस शो का मुख्य किरदार डेक्स्टर मॉर्गन दिन में पुलिस के लिए फोरेंसिक टेक्नीशियन का काम करता है, जबकि रात को वह सीरियल किलर के तौर पर उन अपराधियों का मर्डर करता है जिन्होंने बर्बर अपराध किए, लेकिन कानून ने उन्हें सही सजा नहीं दी।

बचपन के दोस्त की चिंता से हुआ मर्डर का खुलासा

बचपन के दोस्त लक्ष्मण नाडर की चिंता ने ही श्रद्धा मर्डर केस खुलासा कराया। श्रद्धा ने आफताब के व्यवहार के बारे में लक्ष्मण को भी बताया था। मगर बाद में लक्ष्मण के मैसेज का जवाब आना बंद हो गया। तब उसने श्रद्धा के भाई और पिता को बताया कि श्रद्धा से संपर्क नहीं हो पा रहा है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। इस पर पिता ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कोई अपडेट नहीं मिल रही है। पिता बेटी का हालचाल जानने 8 नवंबर को दिल्ली पहुंचे तो उसके घर पर ताला लगा था। तब एफआईआर दर्ज कराई।

गूगल पर खोजा था खून साफ करने का तरीका

पुलिस ने दावा किया कि आफताब ने हत्या करने के बाद खून साफ करने की विधि गूगल की थी और मानव शरीर रचना के बारे में पढ़ा था। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की और बाद में शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा। उसने पुलिस को बताया कि उसने मानव शरीर रचना के बारे में पढ़ा था ताकि शरीर को काटने में मदद मिल सके। पुलिस ने आफताब के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को जब्त कर लिया है और इसकी पूरी जांच की जाएगी। गैजेट्स और गूगल सर्च हिस्ट्री को वेरिफाई करने के बाद पुलिस आफताब के कबूलनामे को साबित कर सकती है।

शादी की जिद ने ली जान

आफताब और श्रद्धा मुंबई में काम के दौरान करीब आए थे। लेकिन परिवार इस रिश्ते से नाराज था। लड़की का परिवार महाराष्ट्र के पालघर में रहता है। परिवार की नाराजगी की वजह से दोनों दिल्ली आ गए और छतरपुर में घर किराए पर लिया था। श्रद्धा ने जब आफताब पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो झगड़े बढ़ने लगे। 18 मई को उनके बीच शादी की बात पर झगड़ा हुआ। आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी।

पुलिस को मेहरौली में मिली आखिरी लोकेशन

जब श्रद्धा का कोई सुराग नहीं मिला तो पिता ने महाराष्ट्र के मानिकपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और आफताब की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की की आखिरी लोकेशन दिल्ली में थी। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने दिल्ली के मेहरौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

श्रद्धा ने मां को भी बताया था : मेरे साथ मारपीट करता है आफताब

श्रद्धा के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी और वो कुछ साल पहले अलग हो गए थे और वो महाराष्ट्र के पालघर में अपनी मां के साथ रहते हैं। उनकी बेटी श्रद्धा साल 2018 में मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात आफताब पूनावाला नाम के युवक से हुई थी। श्रद्धा के पिता के मुताबिक, 2019 में श्रद्धा ने अपनी मां को बताया कि वो आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहती है। लेकिन मेरी पत्नी ने इससे इनकार दिया क्योंकि हमारे यहां दूसरे धर्म और दूसरी जाति में शादी नहीं होती। हमारे मना करने पर बेटी ने कहा कि वो 25 साल की है और उसे अपने फैसले लेने का हक है। इसी बात पर मां से झगड़कर श्रद्धा ने घर छोड़ दिया और आफताब के साथ रहने लगी। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी ने बीच-बीच में मां को फोन करके बताया कि आफताब उसके साथ मार-पीट करता है।