भोपाल पहुंचा था लीक हुआ पेपर तब मचा हड़कंप

भोपाल पहुंचा था लीक हुआ पेपर तब मचा हड़कंप

ग्वालियर। शनिवार को बोर्ड की संस्कृत विषय की परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सेंटर इंचार्ज और सह सेंटर इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। लीक हुआ पर्चा भोपाल के मा. शिक्षा मंडल अधिकारी के पास पहुंचा था, जिसके बाद हड़कंप मचने पर जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर हजीरा पुलिस ने कार्रवाई कर जिम्मेदारों की पड़ताल करना शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि हजीरा स्थित चार शहर का नाका स्थित न्यू आदर्श नगर हा. से. स्कूल के सेंटर कोड का पर्चा परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले लीक हो गया था। संस्कृत विषय का यह पर्चा भोपाल के मा.शि. मंडल भोपाल के अधिकारी के पास भी पहुंच गया था, जिसके बाद भोपाल से इस पर्चे को तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को फॉरवड कर उसकी तस्दीक के लिए आदेशित किया गया।

मामले में डीओ ग्वालियर ने जब पड़ताल कर उक्त सेंटर के इंचार्ज हुकुमचंद लिटौरिया और सह इंचार्ज विवेक कुमार लिटौरिया को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। साक्ष्य में मिला था पेपर का स्क्रीन शॉट संस्कृत का पेपर लीक होने के बाद भोपाल में बैठे मा.शि.मं के अधिकारी को वॉट्सएप के जरिए लीक पेपर का स्क्रीन शॉट मिला था। इसके बाद दी पेपर को लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था।

सेंटर कोड से हुई पहचान

भोपाल से ग्वालियर डीओ को फॉरवड किए गए पेपर की पहचान सेंटर कोड से हुई थी। इसके बाद ही हजीरा स्थित केन्द्राध्यक्ष व सह केन्द्राध्यक्ष के निलंबन के आदेश जारी किए गए थे।

संदेहियों की तलाश में जुटी पुलिस

मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने पेपर लीक करने वाले संदेहियों की पड़ताल शुरू कर दी है। जिसमें पुलिस पेपर की कस्टडी को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

शनिवार को लीक हुए बोर्ड पेपर के मामले में हमने एफआईआर दर्ज कर ली है। पेपर की कस्टडी को लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में संदेहियों की गिरμतारी की जाएगी। रवि भदौरिया,सीएसपी महाराजपुरा (सर्किल)