1 से 5 मार्च तक टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था

1 से 5 मार्च तक टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था

इंदौर। शहर में बुधवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान लगभग न के बराबर है। ऐसे में लोग सिटी बस/लोक परिवहन के साधनों का उपयोग करें।

स्टेडियम तक प्रवेश हेतु मार्ग

  • हुकुमचंद घंटाघर तथा पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शकों का प्रवेश जंजीरवाला चौराहा से होगा ।
  • लेंटर्न तरफ से आने वाले दर्शक पैदल ही स्टेडियम तरफ आ सकते हैं।

पासधारी वाहनों के लिए...

  • विवेकानंद स्कूल एवं बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा।
  • स्टेडियम के अंदर, बाहर, आई.टी.सी., अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लेटर्न चौराहे/यशवंत क्लब रोड की ओर से होगा ।
  • बिना पासधारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल, जीएसआईटीएस व पंचम की फेल में की गई है।

प्रतिबंधित मार्ग

  • लेटर्न चौराहा से जंजीरवाला चौराहे की ओर का मार्ग प्रात: 6 से प्रात:10 बजे तक एवं शाम 4 से शाम 7 बजे तक पासधारी व इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा ।
  • एमजी रोड तथा रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज, राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णत : वर्जित होगा।

इन मार्गों का उपयोग करने से बचें

  • पलासिया से घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल चौराहा मार्ग ।
  • मालवामिल से लेंटर्न चौराहा, हाईकोर्ट मार्ग ।
  • गीताभवन से घंटाघर जाने वाले मार्ग ।
  • मालवा मिल से जंजीरवाला जाने वाला मार्ग ।