शादी नहीं होने से परेशान 200 युवा निकालेंगे बैचलर-मार्च

शादी नहीं होने से परेशान 200 युवा निकालेंगे बैचलर-मार्च

मांड्या। कर्नाटक के मांड्या में चामराजनगर जिले में युवाओं ने दुल्हन नहीं मिलने पर एक अनूठा समाधान निकाला। उन्होंने ब्रह्मचारीगल पदयात्रा यानी बैचलर मार्च निकालने का मन बनाया है। ये मार्च मांड्या से एमएम हिल्स मंदिर तक होगा, जिसमें करीब 200 कुंवारे युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद वो मंदिर के देवता से सामूहिक रूप से आशीर्वाद मांगेंगे, ताकि उनको शादी के लिए जीवनसाथी मिल सके।

23 मार्च से शुरू होगी यात्रा

जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को ब्रह्मचारीगल पदयात्रा यात्रा मांड्या से शुरू होगी, जो प्रसिद्ध एमएम हिल्स मंदिर तक जाएगी। इसमें 200 अविवाहित युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है, जिनकी उम्र 30 साल से ज्यादा है। आयोजकों के मुताबिक 100 अविवाहित पुरुषों ने 10 दिनों के अंदर ही पदयात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया, जिसमें बेंगलुरु, मैसूर, मांड्या और शिवमोग्गा के युवा शामिल हैं।

25 फरवरी को यात्रा का समापन

यात्रा 23 फरवरी को मद्दुर तालुक के केएम डोड्डी गांव से शुरू होगी। तीन दिनों में ये 105 किमी की दूरी तय करेगी। इसके बाद 25 फरवरी को एमएम हिल्स में इनका समापन होगा। आयोजकों ने कहा कि शादी नहीं होने से युवाओं को आघात लगा था, ऐसे में यात्रा के जरिए उनकी मदद की जाएगी। ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली। जिस पर लोगों ने कहा कि अब यही देखना बचा रह गया था।