सीएनजी बाइक लॉन्च कर सकती है बजाज
फ्यूल कॉस्ट 50% तक कम होगी; कंपनी के एमडी राजीव बजाज बोले- इसमें रेंज, चार्जिंग की चिंता नहीं
नई दिल्ली। बजाज ऑटो सीएनजी फ्यूल से चलने वाली एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने इस ओर इशारा किया। बजाज ने कहा कि सीएनजी बाइक्स खरीदने और र्इंधन दोनों लिहाज से सस्ती होंगी। ये उन बायर्स को अट्रैक्ट कर सकती हैं, जो हाई पेट्रोल प्राइस अफोर्ड नहीं कर सकते। राजीव बजाज ने कहा कि सीएनजी बाइक्स में मैन्युफैक्चर्स के लिए सेμटी, रेंज, चार्जिंग और बैटरी लाइफ से जुड़ी कोई चिंता नहीं होगी। ऐसी बाइक कंज्यूमर्स के लिए भी बहुत अच्छी होंगी। इससे फ्यूल कॉस्ट 50 फीसदी तक कम हो सकती है। अगर बजाज इस योजना पर अमल करता है, तो पूरी तरह से सीएनजी मोटरसाइकिल बनाने वाली भारत की पहली कंपनी होगी।
100 सीसी बाइक की बिक्री में तेजी की उम्मीद नहीं
राजीव ने कहा कि त्योहारी सीजन में 100सीसी की बिक्री में तेजी की उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि खरीदार इलेक्ट्रिक ऑप्शन्स की ओर बढ़ रहे हैं। निचले स्तर के खरीदार जो कोविड, नौकरी छूटने और पेट्रोल की बढ़ती कीमत से प्रभावित हुए थे, वे वापस नहीं आ रहे हैं।
बजाज के 100सीसी सेगमेंट में दो मॉडल हैं
बजाज के पास एंट्री सेगमेंट में 100सीसी और 125सीसी के बीच सात बाइक मॉडल हैं। कंपनी 100सीसी सेगमेंट में दो मॉडल पेश करती है- बजाज प्लेटिना और बजाज सीटी 100। हालांकि वह इस कैटेगरी में लीडर नहीं है।