प्रसाद नर्सिंग होम में प्रसव के बाद दौरान महिला की मौत, हंगामा

प्रसाद नर्सिंग होम में प्रसव के बाद दौरान महिला की मौत, हंगामा

ग्वालियर। मानमंदिर टॉकीज के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत होने के बाद हंगामा हो गया। महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार की शाम हंगामा कर दिया। लापरवाही का यह मामला है प्रसाद नर्सिंग होम का। यहां पर प्रसव पीड़ा होने के कारण चार शहर का नाका निवासी रीना नरवरिया नाम की 31 वर्षीय महिला को उसके परिजन शुक्रवार एवं शनिवार की दरम्यिानी रात इस अस्पताल में लेकर आए महिला को सुबह प्रसव के लिए ले जाया गया इसके प्रसव भी सीजर से हो गया, लेकिन प्रसव के तुरंत बाद महिला की हालत बिगड़ गई और थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसकी सूचना पाते ही परिजन हंगामा करने लगे, अस्पताल में हंगामे की सूचना पाते ही संबंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और इनके समझाने के बाद मामला शांत हुआ। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन इस मामले में महिला की हालत को कारण बताते हुए दुख व्यक्त कर रहे हैं।

अस्पताल के संचालक आर प्रसाद से जब उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका कहना था कि मरीज की मौत पर हमें भी दुख हैं। डिलीवरी से महिला प्लेटलेट्स कम हो गई थी, साथ ही उसके बीपी काफी लो गया था उसका पहला बच्चा सीजेरियन हुआ था जिस कारण दूसरी डिलीवरी भी सीजर से की गई इसके साथ महिला का काफी ब्लीडिंग भी हो रही थी।