रईसजादों की गुंडागर्दी, थाने के भीतर छात्रों से मारपीट कर लहराए हथियार

रईसजादों की गुंडागर्दी, थाने के भीतर छात्रों से मारपीट कर लहराए हथियार

ग्वालियर। रईसजादों की गुंडा गर्दी का एक मामला सामने आया है। जहां दो कारों से आकर बदमाशों ने पड़ाव थाने के भीतर शिकायत लिखाने आए छात्रों की मारपीट कर उनकी कार को तोड़कर भाग निकले। मामला शादी से लौट रहे छात्रों को गोविन्दपुरी पर ओवरटेक कर रोकने और पिस्टल अड़ाकर मारपीट से जुड़ा है। जिसमें हमलावरों से बचते हुए पड़ाव थाने पहुंचने पर बदमाश पीछा करते हुए यहां पर भी आ गए और थाना परिसर में छात्रों की दोबारा मारपीट कर कार की तोड़फोड़ कर दी। थाना परिसर में हंगामा होते देखकर पुलिस आई तो बदमाश भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। लक्ष्मीगंज में रहने वाले समर पाण्डे पुत्र अभिताभ पाण्डेय बीती रात अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। वह रात एक बजे के करीब दोस्त तानिश के साथ गोविन्दपुरी के पास पहुंचे ही था कि दो कारों से आए युवकों ने उन्हें ओवरटेक करके कार रुकवाई। जिसके तुरंत बाद ही कार से उतरकर आए आधा दर्जन युवकों ने उन पर पिस्टल तानी और झूमा-झटकी की तो समर ने कार दौड़ा दी। कार सवारों ने उनका पीछा किया तो पड़ाव पुल उतरने के बाद समर कार को लेकर पड़ाव थाने में घुस आया और कार सवार भी पीछे आ पहुंचे। छात्रों का पीछा कर रहे बदमाशों ने बेखौफ होकर थाने परिसर में घुसकर मारपीट कर उनकी तोड़फोड़ कर दी।

कार निकालकर की मारपीट

कार सवार बदमाशों ने बगैर पुलिस के डर के थाना परिसर में ही छात्रों को कार से खींचा और बाहर लाकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने थाने में खड़ी उनकी कार की तोड़फोड़ कर दी। थाने में हंगामा देखते ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी बाहर आए और हंगामा कर रहे युवकों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश अपने वाहनों से भाग निकले।