इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिआ को टेस्ट में हराकर भारतीय टीम ने धाक जमाई

इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिआ को टेस्ट में हराकर भारतीय टीम ने धाक जमाई

मुबंई। स्नेह राणा चार विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर के दो-दो विकेट और उसे बाद स्मृति मांधना की नाबाद 38 रनों की पारी की बदौलत भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आॅस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 261 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में 18.4 ओवरों में दो विकेट पर 75 रन बना कर मुकाबला जीत लिया। इसी माह भारतीय टीम ने इंग्लैंड को भी टेस्ट में हरा दिया था। 75 रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही है और पहले ही ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा चार रन का विकेट खो दिया। वर्मा को गार्थ ने हीली के हाथों कैच आउट कराया। उसके बाद 16वें ओवर में गार्डनर ने ऋचा घोष 13 रन को मैकग्रा हाथों कैच आउट करा दिया। स्मृति मांधना 38 रन और रॉड्रिग्स 12 रन पर नाबाद रहते हुए भारत को जीत दिला दी। इससे पहले आॅस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 233 स्कोर के बाद सुबह खेलना शुरु किया। पूजा ने गार्डनर को पगबाधा कर आॅस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया।

तीसरे दिन हरमनप्रीत का स्पैल टर्निंग प्वाइंट रहा: स्नेह राणा

मुंबई। आॅलराउंडर स्नेह राणा ने रविवार को यहां कहा कि भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र महिला टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान हरमनप्रीत कौर का स्पैल निर्णायक मोड़ (टर्निंग प्वाइंट) रहा। भारत ने यह टेस्ट आठ विकेट से जीता। आॅस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों के दूसरी पारी में अच्छे प्रदर्शन के बाद हरमनप्रीत ने तीसरे दिन अंतिम सत्र में स्वयं गेंदबाजी करने का फैसला किया और ताहलिया मैकग्रा तथा एलिसा हीली को आउट किया। टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया पर भारत की पहली जीत के बाद मैच में निर्णायक मोड़ के बारे में पूछे जाने पर स्नेह ने संवाददाताओं से कहा, हम ज्यादा नहीं सोच रहे थे और वर्तमान में रहना चाहते थे। हरमनप्रीत के दो विकेट निर्णायक मोड़ थे। स्नेह ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत से सहमति जताई कि टीम के मजबूत प्रदर्शन में मुख्य कोच अमोल मजूमदार की अहम भूमिका थी। स्नेह ने कहा, जैसा कि हरमनप्रीत ने कहा, टीम में उनकी अहम भूमिका थी। वह बहुत अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं और उनके सभी सुझाव अच्छे रहे। उन्होंने कहा, हमने इसका पालन करने की कोशिश की है और इसका नतीजा पिछले दो टेस्ट मैच में देखा जा सकता है। हम बहुत आभारी हैं कि वह एक कोच के रूप में आए हैं। भविष्य में भी हमें उम्मीद है कि हम उनके मार्गदर्शन में अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे। चौथे और अंतिम दिन स्नेह, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा की शानदार स्पिन गेंदबाजी के सामने आॅस्ट्रेलिया ने 28 रन पर पांच विकेट खो दिए। स्नेह ने कहा कि वे सभी मैदान पर चर्चा के दौरान एकदूसरे का साथ देती हैं जिसने उनके पक्ष में काम किया। उन्होंने कहा, जब हम मैदान में होते हैं तो हम आपस में खूब बातें करने की कोशिश करते हैं और धैर्य बनाए रखते हैं।