उमेश अपहरण मामले में अतीक को उम्रकैद, परिजन फांसी की मांग पर अड़े

उमेश अपहरण मामले में अतीक को उम्रकैद, परिजन फांसी की मांग पर अड़े

लखनऊ। उमेश पाल अपहरण कांड में गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अतीक के साथ दिनेश पासी और सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा मिली है। हालांकि, अतीक के भाई अशरफ समेत सात आरोपियों को बरी कर दिया गया है। लखनऊ की कोर्ट ने मंगलवार को यह सजा सुनाई है। अतीक पर 44 साल में 101 मुकदमे दर्ज हुए, लेकिन पहली बार उसे सजा मिली है। इधर, उमेश के परिजन इस सजा से संतुष्ट नहीं है। उनका मानना है कि अतीक को फांसी की सजा दी जाना चाहिए।

मेरी यही मांग है कि उसको फांसी हो : उमेश की मां

उमेश की मां शांति देवी ने कहा कि मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है। जेल उसका (अतीक) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है। प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है, उससे हम संतुष्ट हैं। मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सजा हो। हम डर के साए में जी रहे हैं।