भोपाल में नई रेल लाइन कार्य के चलते 10 दिन 38 ट्रेनें रहेगी कैंसिल

भोपाल में नई रेल लाइन कार्य के चलते 10 दिन 38 ट्रेनें रहेगी कैंसिल

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे ने एक बार फिर रेल यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने विकास कार्यों और नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते 38 ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला लिया है। ट्रेनों को 27 दिसंबर से 6 जनवरी तक रद्द किया गया है। वहीं, दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, पश्चिम मध्य के भोपाल रेल मंडल में रेलवे के कई विकास कार्य जारी है। भोपाल मंडल में रामगंजमंडी से लेकर भोपाल तक नई ब्रॉडगेज लाइन का कार्य चल रहा है। इनमें नए स्टेशन से लेकर नई रेलवे लाइन बिछाने तक का काम चल रहा है। इसको लेकर संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली 38 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेल्वे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा प्रारंभ करें।

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया

गाड़ी संख्या 19713 जयपुर-कर्नूल सिटी एक्सप्रेस 30 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर सोगरिया-बीना- भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 19714 कर्नूल सिटी - जयपुर एक्सप्रेस 1 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-सोगरिया-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।

ये ट्रेन रहेंगी निरस्त

  • गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्स. 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 
  • गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर पंचवेली एक्स. 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक 
  • गाड़ी संख्या 19323 डॉ अंबेडकर नगर- भोपाल एक्स. 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 
  • गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक 
  • गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्स. 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 
  • गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्स. 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक
  • गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्स. 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक
  • गाड़ी संख्या 19712 भोपाल जयपुर एक्स. 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक 
  • गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन- डॉ. अंबेडकर नगर एक्स. 28 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर- प्रयागराज जंक्शन एक्स. 29 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद- जयपुर एक्स. 27 दिसंबर,1और 3 जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 12719 जयपुर- हैदराबाद एक्स. 29 दिसंबर,3और 5 जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्स.30 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्स.2 जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 22467 वाराणसी गांधीनगर एक्स.27 दिसंबर,3जनवरी को
  • गाड़ी संख्या 22468 गांधीनगर वाराणसी एक्स. 28दिसंबर एवं 4 जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी इंदौर एक्सप्रेस 31 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 20416 इंदौर-वाराणसी एक्स.1जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्स. 28 दिसंबर, 2 एवं 4 जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 20414 इंदौर वाराणसी एक्स 29 दिसंबर,3एवं 5जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 20973 फिरोजपुर छावनी मण्डपम एक्स. 30 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 20974 मण्डपम फिरोजपुर छावनी एक्स. 2जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 22175 नागपुर जयपुर एक्स. 28 दिसंबर एवं 4 जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 22176 जयपुर नागपुर एक्स. 29 दिसंबर एवं 5जनवरी को
  • गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्स.1 एवं 3जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्स. 3 एवं 5 जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्स. 30 दिसंबर को
  • गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्स.1 जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्स.28,31 दिसंबर, 2 एवं 4 जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अंबेडकर नगर रीवा एक्स 29 दिसंबर,1,3 एवं 5 जनवरी को 
  • गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्स. स्पेशल 29 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनसज बलपुर एक्स स्पेशल 30 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर एक्स स्पेशल 29 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 07116 जयपुर-हैदराबाद एक्स. स्पेशल 31 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर साईं शिर्डी नगर एक्स. स्पेशल 30 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 04716 शिर्डी साईं नगर बीकानेर एक्स स्पेशल 31 दिसंबर को 
  • गाड़ी संख्या 09715 हिसार तिरुपति एक्स स्पेशल 30 दिसंबर को
  • गाड़ी संख्या 09716 तिरुपति-हिसार एक्स स्पेशल 2जनवरी को निरस्त रहेगी।