बाबूजी ने भगवद्गीता का किया था अनुवाद: अमिताभ

बाबूजी ने भगवद्गीता का किया था अनुवाद: अमिताभ

के बीसी में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बताया कि मेरे बाबू जी ने भगवद्गीता का अनुवाद किया है। उन्होंने इस धर्म ग्रंथ को अवधी में लिखा है, जिसमें तुलसीदास जी ने रामचरितमानस लिखी थी। उन्होंने कहा मूल भगवद्गीता को संस्कृत में लिखा गया था। ऐसे में इसे आम लोगों के लिए पढ़ पाना मुश्किल था, तो मेरे पिताजी ने सोचा कि क्यों ना इस धर्म ग्रंथ का आसान भाषा में अनुवाद किया जाए। उस किताब को 'जन गीता' कहा जाता है। उन्होंने कंटेस्टेंट से कहा कि अगर आपको कभी भी फुरसत मिले तो इसे जरूर पढ़िएगा। बिग-बी अक्सर केबीसी के सेट से अपने बाबूजी हरिवंश राय बच्चन की यादें कंटेस्टेंट्स के साथ साझा करते हैं और कई बार कविताएं भी सुनाते हैं।