डाउन सिंड्रोम वाली बार्बी डॉल लॉन्च कंपनी ने कहा रखते हैं समान विचार

डाउन सिंड्रोम वाली बार्बी डॉल लॉन्च कंपनी ने कहा रखते हैं समान विचार

न्यूयॉर्क। बार्बी बनाने वाली अमेरिकी कंपनी मैटल ने अब डाउन सिंड्रोम वाली बार्बी डॉल को बाजार में उतारा है। कंपनी ने कहा, समावेशी विचारधारा और विविधता को बढ़ावा देने के लिए डाउन सिंड्रोम वाली अपनी पहली बार्बी डॉल लॉन्च की है। दरअसल, बार्बी अपने फर्स्ट एडिशन यानी मूल रूप से गोरी फेयर स्किन, स्लिम और सुनहरे बालों वाले अवतार में सजकर आई थी। इस पर आलोचना होने लगी कि बार्बी रियल नहीं लगती। इसके बाद कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए।

नई डॉल का कद छोटा और धड़ लंबा

नई बार्बी डॉल का कद छोटा और धड़ लंबा है। चेहरा गोल, छोटे कान, सपाट नाक और बादाम के आकार की आंखें हैं। ये डाउन सिंड्रोम डॉल कंपनी की फैशनिस्टस लाइन का हिस्सा है। नेशनल डाउन सिंड्रोम सोसाइटी (एनडीएसएस) के सहयोग से इसे तैयार किया गया है, ताकि हर हाल में यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसकी नई डॉल डाउन सिंड्रोम वाले लोगों का सही प्रतिनिधित्व कर रही है। कंपनी का दावा कि उसके ऊपर लग रहे आरोप सही नहीं हैं।