कजाकिस्तान में हुए कजाक कुरैशी गेम्स में भिंड के लाल को पांचवा स्थान

चंदाहारा गांव के जवान सिंह कुशवाह ने पुलिस अधिकारियों की मदद से डीआरपी लाइन की मैट में की प्रैक्टिस

कजाकिस्तान में हुए कजाक कुरैशी गेम्स में भिंड के लाल को पांचवा स्थान

ग्वालियर। कजाकिस्तान में कजाक कुरैशी (रेसलिंग) वर्ल्डकप गेम्स में भारत के जवान सिंह ने पांचवा नंबर प्राप्त कर ग्वालियर-भिंड सहित देश और प्रदेश को गौरव दिलाया है। भिंड के चंदहारा गांव के जवान सिंह कुशवाह ने रेसलिंग को पसंदीदा बनाया और 90 से 100 के बीच वेट ग्रुप में पांचवा नंबर प्राप्त किया है। जीत के बाद उन्होंने ग्वालियर के एसएसपी राजेश सिंह चंदेल और एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया को प्रेरणा बताया है। मूलत: कृषक परिवार के जवान सिंह कुशवाह पुत्र अमर सिंह कुशवाह (24) ने एथलेटिक्स के बाद अखाड़े में उतर गए। पहले मिट्टी और फिर गद्दों पर कुश्ती के गुर सीखे और अब इंटरनेशनल स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए अग्रसर हो गए हैं। भिंड के चंदहारा से निकलकर जवान सिंह अब मेला ग्राउंड के पीछे इंद्रमणि नगर में रहने लगे हैं।

डीआरपी लाइन के मेट पर की प्रेक्टिस, बच्चों को दे रहे ट्रेनिंग

जवान सिंह ने बताया कि एसएसपी राजेश सिंह चंदेल और एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया की मदद से डीआरपी लाइन में मैट के अलावा यादव धर्मकांटा चारशहर का नाका के समीप अभ्यास किया । अब वह बच्चों को भी रेसलिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

मै आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से हूं लेकिन नेताओं से मदद की अपेक्षा नहीं है। आफीसर्स से मिलो तो वे हर संभव मदद के लिए तैयार हो जाते हैं। कजाकिस्तान में पांचवा नंबर है और जल्द ही उज्बेकिस्तान से अच्छी खबर भी मिलेगी। -जवान सिंह कुशवाह, रेसलर