खून से लथपथ मनदीप ने कहा था, सबको बताना हम पीछे नहीं हटे

खून से लथपथ मनदीप ने कहा था, सबको बताना हम पीछे नहीं हटे

भोपाल। कारगिल में रात को बात हो रही थी, मनदीप सिंह की टीम आगे थी और हम लोग उसके बाद थे। अचानक फायरिंग की आवाज आने लगी और बात बंद हो गई हम लोग तेजी से अपने साथियों की तरफ बढ़े, लेकिन जब तक पहुंचे तब तक हमारे 11 साथी शहीद हो गए थे और मनदीप सिंह खून से लथपथ मिला। मैं उसके पास पहुंचा उसने मेरा हाथ पकड़ बोला यार अब घर की बहुत याद आ रही है। मेरी बेटी छोटी है, उसकी चिंता हो रही है उसका ख्याल रखना मैंने कहा मनदीप कुछ नहीं होगा सब ठीक हो जाएगा इस पर मनदीप ने मेरी तरफ देखा और बोला मुझे पता है मेरा वक्त पूरा हो गया है, लेकिन मेरे बाद बताना कि हम पीछे नहीं हटे, लड़ते रहे। कर्नल शांतनु चौधरी यह बताते हुए कुछ देर के लिए शांत हो जाते हैं। कर्नल चौधरी कारगिल वार के समय वहीं पर तैनात थे, उस समय के हालात के बारे में पीपुल्स समाचार से बातचीत के दौरान उन्होंने बहुत सी ऐसी बातें बतार्इं, जो कभी सामने नहीं आ सकीं। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने कैसा पराक्रम दिखाया और इस देश को देश बनाए रखने में उन सब ने अपना खून बहाया है। कर्नल शांतनु सवालिया लहजे में पूछते हैं की क्या आप जानते हैं हमारे वीर शहीद मनदीप की बेटी को? फिर खुद ही बताते हैं गुरु मेहर का नाम सुना है, जिसने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं मारा। काश उसको पता होता की उसके पिता ने किससे लड़ाई लड़ी और क्यों जान दी आज की पीढ़ी कारगिल के बारे में नहीं जानती कि किन हालात में जवानों ने दुनिया की सबसे कठिन लड़ाई लड़ी और अविस्मरणीय जीत दिलाई।