होली के 15 दिन पहले से ही प्रदेश के नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल, पर्व मनाने प्लान तैयार

होली के 15 दिन पहले से ही प्रदेश के नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल, पर्व मनाने प्लान तैयार

जबलपुर। नेशनल पार्कों में होली पर्व सेलिब्रेट करने के लिए सैलानियों ने त्योहार से करीब 15 दिन पहले ही अपनी सफारी बुक कर ली है। यही नहीं, होली पर्व के बाद यानी 2 अप्रैल तक कान्हा, बांधवगढ़, पेंच और सतपुड़ा के कोर जोन के लिए सुबह-शाम की सफारी पैक हो चुकी है। सबसे ज्यादा पर्यटक बांधवगढ़ व कान्हा में पहुंचने की संभावना है। यहां पर सफारी के साथ होटल व रिसॉर्ट में भी बुकिंग फुल हो चुकी है। नेशनल पार्क में त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए पयर्टक अब वीआईपी कोटे से टिकट के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं, जिसके चलते अधिकारी इस कोटे से टिकट देने में खासे परेशान हैं।

बांधवगढ़ में सफारी 5 मई तक एडवांस में बुक: बताया जाता है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क में होली के 15 दिन पहले से लेकर 5 मई तक कोर जोन की सफारी एडवांस में बुक हो चुकी है। वहीं कान्हा में 17 अप्रैल तक कान्हा, किसली, मुक्की के कोर जोन फुल हैं।

होली पर ऑफर: कान्हा में किंगफिशर रिसॉर्ट के संचालक आनंद राय ने बताया कि इस बार होली के पर्व पर पयर्टकों के लिए होली खेलने के लिए अलग से ग्राउंड व गुलाल की व्यवस्था की गई है। साथ ही पयर्टकों के लिए फोक डांस एवं एडवेंचर गेम भी खिलाए जाएंगे। वहीं कुछ रिसॉर्ट संचालकों ने होली पर्व पर आने वाले नए कपल्स के लिए प्रीमियम कॉटेज में फ्री कैंसिलेशन के साथ बुकिंग की राशि रिफंडवेल जैसे ऑफर चलाए हैं।

पार्क में 2 अप्रैल तक सफारी बुक हो चुकी है। अब मौके पर ही उन पर्यटकों को टिकट मिलेंगे, जो ऑनलाइन कैंसल होंगी। पर्यटकों को की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। - एसके सिंह, फील्ड डायरेक्टर कान्हा नेशनल पार्क