चोइथराम सब्जी मंडी में आढ़तिए और व्यापारी हुए आमने-सामने

चोइथराम सब्जी मंडी में आढ़तिए और व्यापारी हुए आमने-सामने

इंदौर। लहसुन की आढ़त को लेकर चोइथराम मंडी में व्यापारी और आढ़तिए आमने-सामने हो गए। इससे डेढ़ घंटे तक नीलामी कार्य प्रभावित हुआ। मंडी सचिव के हस्तक्षेप के बाद नीलामी प्रक्रिया शुरू हो सकी। मंडी सचिव नरेश परमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मंडी के आढ़तिए ने लहसुन की कीमत को लेकर कोर्ट में केस दायर किया था। वहीं, याचिका में उल्लेखित बिंदुओं का ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम भेजा था। कोर्ट से आढ़तिए के पक्ष में फैसला आया।

फैसले के बाद आढ़तिए को लगा कि कीमत को लेकर उसके साथ व्यापारी मारपीट कर सकते हैं। इस भय से उसने कुछ व्यापारियों की नामजद शिकायत राजेन्द्र नगर थाने में करते हुए पुलिस प्रोटेक्शन मांगा था। जब व्यापारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया तो वे लामबंद हो गए। बुधवार सुबह जब आढ़तिया मंडी पहुंचा तो व्यापारियों ने उससे पुलिस शिकायत को लेकर बात करना चाही, लेकिन आढ़तिया बात करने को तैयार नहीं हुआ। इससे नाराज होकर व्यापारियों ने नीलामी रोक दी थी।