दोस्तों के साथ विदेश पढ़ाई करने जाने अपहरण की साजिश रची थी काव्या ने

दोस्तों के साथ विदेश पढ़ाई करने जाने अपहरण की साजिश रची थी काव्या ने

शिवपुरी। नीट की तैयारी करने कोटा गई शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे की 22 वर्षीय काव्या के अपहरण मामले का कोटा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोटा एसपी अमृता दुहन ने बताया कि काव्या अपने दोस्त के साथ विदेश जाना चाहती थी, इसलिए उसने पिता से पैसे लेने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी। गौरतलब है कि 18 मार्च को काव्या के पिता रघुवीर धाकड़ को कथित अपहरणकर्ता ने व्हाट्सअप मैसेज कर फोटो भेजा था।

फोटो में छात्रा रस्सी से बंधी दिखाई दे रही थी। कोटा एसपी अमृता दुहन ने वीडियो के माध्यम से बताया कि शिवपुरी एसपी ने हमें 18 मार्च को काव्या के अपहरण की सूचना दी थी। इसके बाद हमने टीमें गठित कर जयपुर, इंदौर आदि संभावित स्थानों पर भेजा। बच्ची के साथ को अपराध कारित नहीं हुआ, न ही उसका अपहरण हुआ। यह जानकारी इंदौर में उसके दोस्त ने दी। उसी ने बताया कि काव्या और उसका दोस्त बेहतर पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते थे। इसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने अपहरण की साजिश रची थी। उन्होंने बताया कि छात्रा 3 अगस्त 2023 को अपनी मां के साथ कोचिंग में पंजीयन कराने कोटा आई थी।

इसके बाद मां वापस चली गई, जबकि काव्या 3, 4, 5 अगस्त को कोटा में रही, इसके बाद इंदौर चली गई। तब से वह वहीं है। कोटा एसपी ने यह भी बताया कि बच्ची के पिता ने एफआईआर में जिनके नाम लिखाए थे, उनका इस मामले से कोई वास्ता नहीं है। साथ ही एसपी ने काव्या और उसे दोस्त से अपील की है कि वह यदि इस वीडियो को देख-सुन रहे हों तो दोनों पुलिस से या अपने परिजनों से संपर्क कर बताएं कि वह सकुशल हैं या जहां भी हैं, वहां की पुलिस से संपर्क कर कुशलता की पुष्टि करें। छात्रा की सुरक्षा को लेकर परिजन और प्रशासन चिंतित है।

पीड़ित पिता ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कोटा पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का खुलासा करने के बाद छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि आदरणीय बेटी तो मिली नहीं। एक तरफ फिरौती मांगने वाला गला काटने की कह रहा है, आप पढ़ाई के लिए पैसे मांगने की बात कर रहे हैं। बेटी आने पर क्या बयान देगी, तभी तो पता चलेगा। आप किडनैपर के दोस्त की बात मान रहे हैं। एसपी साहब भी किडनैपर के दोस्त या भाई की बयानबाजी पर बोल रहे हैं। मैं अभी कोटा में बैठा हुआ हूं। किडनैपर एवं बेटी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

सीसीटीवी की पुष्टि नहीं

कोटा एसपी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मीडिया पर जो सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर काव्या को दो युवकों के साथ देखे जाने की बात कही जा रही है, उसकी पुलिस पुष्टि नहीं करती। कोटा एसपी ने लड़की की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की थी, लेकिन अब इस मामले का खुलासा हो गया है।